कोविड संबंधी कोई समस्या हो तो इन नंबरों पर करें कॉल

टॉप न्यूज़

—–

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के मरीजों की सुविधाओं के लिए जनपद मुख्यालय पर सुरेन्द्र प्रसाद यादव मो- 9454417724, केडी मेडिकल कॉलेज तथा नयति हॉस्पिटल पर संदीप कुमार वर्मा मो-9818805853, केएम मेडिकल कॉलेज पर अजय कुमार सिंह मो-9454370344, जिला चिकित्सालय मथुरा पर डॉ सुरेश कुमार मो-7017302826, रामकृष्ण मिशन व जिला संयुक्त चिकित्सालय वृन्दावन पर रामदत्त राम मो-8630199832 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।
नोडल अधिकारी कोविड-19 इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर डॉ आलोक कुमार ने अवगत कराया है कि 0565 2470218, 2470009, 2470254, 2974255, 2974266, 2974267, 2974268, 2974269, 2974270, 2974271 पर कोविड़ 19 से संबंधित समस्याओं हेतु कल कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रचना गुप्ता ने अवगत कराया है कि कोविड़-19 अस्पतालों के हेल्पलाइन नम्बर-नयति मल्टी स्पेशलिटि का हेल्पलाइन नम्बर-7060053268 व 7302189832, केडी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नम्बर-7618444211 व 9105500049, केएम मेडिकल कॉलेज सौंख का हेल्पलाइन नम्बर-7248672481, राम कृष्ण मिशन वृन्दावन अस्पताल का हेल्पलाइन नम्बर-8938011258, जिला संयुक्त चिकित्सालय (सौ सैय्या अस्पताल) वृन्दावन का हेल्पलाइन नम्बर-7906870082, 9897716777, 8077681538, 9557717270 व 9917455067 तथा स्वर्ण जयन्ती हॉस्पिटल का हेल्पलाइन नम्बर-8630330155 व 9027174881 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Spread the love