चेयरमैन ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए आदेश, चीफ इंजीनियर ने प्रगति से कराया अवगत
मथुरा! कार्य न करने वाले बिजली इंजीनियरों पर कार्रवाई करने के निर्देश उप्र पावर कारपोरेशन ने दिए हैं। ओटीएस योजना को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक राजस्व वसूली पर भी जोर दिया। चीफ इंजीनियर ने मथुरा की प्रगति से अवगत कराया।
ओटीएस योजना प्रथम चरण 30 नवम्बर को समाप्त हो गया है। इसकी समीक्षा सोमवार को पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने की। उन्होंने निर्देश दिए कि जो इंजीनियर कार्य नहीं कर रहे हैं उन पर कारण सहित कार्रवाई की जाए। चीफ इंजीनियर प्रद्युम्न त्रिपाठी द्वारा मथुरा की प्रगति से अवगत कराया। आश्वासन दिया कि ओटीएस योजना की सफलता के लिए सभी और मेहनत करेंगे। लक्ष्य पूरा किया जाएगा। चीफ इंजीनियर ने बताया कि ओटीएस योजना को सफल बनाते हुए बकाएदारों को इसका लाभ दिलवाना है। प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है। जो इंजीनियर कार्य नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई तय है। ऐसे इंजीनियरों को चिंहित भी किया जा रहा है। पूर्व में दो इंजीनियरों पर कार्रवाई हो चुकी है।