मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 01 लाख 41 हजार रुपये, 05 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद एंड्रायड मोबाइल, 01 अदद कीपैड मोबाइल, 01 अदद माइक्रो एटीएम मशीन, 02 फर्जी आधारकार्ड, 35 अदद सिमकार्ड, एक मोटरसाईकिल और एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली की सोशल मीडिया पर लोगों के परिचित बनकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड स्वयं तैयार कर, फर्जी पहचान पत्र से सिम असम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर तथा फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर तथा ट्रू-कॉलर, फेसबुक से अज्ञात नम्बरों पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइटस से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से क्यूआर कोड और यूपीआई नंबर आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातों में पैसा डलवाकर धोखाधड़ी से ठगे गये रुपयों को आपस में बांट लेते हैं।
इस सूचना पर गोवर्धन पुलिस द्वारा गश्त करते हुए ग्राम मुड़सेरस से राजस्थान जाने वाले रास्ते से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ही सगे भाई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 लाख 41 हजार रुपये, 05 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद एनड्रायड मोबाइल, 01 अदद कीपैड मोबाइल, 01 अदद माइक्रो एटीएम मशीन, 02 फर्जी आधारकार्ड, 35 अदद सिमकार्ड व एक मोटरसाईकिल बरामद हुए। अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1- राजेश सैनी पुत्र स्व. थान सिंह निवासी ग्राम गुलपाडा थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान।
2- दिनेश सैनी पुत्र स्व. थान सिंह निवासी ग्राम गुलपाडा थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र थाना गोवर्धन मथुरा।
2- उ.नि. विनोद कुमार थाना गोवर्धन मथुरा।
3- है. का. 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
4- का. 1775 जगेश कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
5- का. 1587 नितेश मलिक थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
6- का. 1720 गुरुमीत थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।