-10 .7 मिनट में साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी तय कर विजेता बना अनिल बच्चा हाथरस
मथुरा । 1857 के अमर शहीद राजा देवी सिंह जी का दो दिवसीय स्मृति उत्सव मनाया गया। इसमें शहीद / फांसी स्थल पर पुष्पांजलि समारोह एवं शहीद की जन्मभूमि अचरू गांव में खेलकूद प्रतियिताएं आयोजित की गईं।
मथुरा से अंग्रेजी हुकूमत को खदेड़ने, सरकारी खजाना लूटने तथा देशवासियों को जेल से मुक्ति दिलाने वाले अमर शहीद राजा देवी सिंह को उनके राया थाने के पीछे स्थित शहीद स्थल पर शहीद वंशज इं. योगेंद्र पाल सिंह, गुरेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, प्रधानाचार्य परिषद प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल संपादक, अनारदेवी महिला पालीटेक्निक के व्याख्याता राजेश सैन, ब्रज संस्कृति शोध संस्थान वृन्दावन के प्रकाशन अधिकारी गोपाल शरण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख पति मुकेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य गिरिप्रसाद सोलंकी, सतीश प्रधान, नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, कालीचरण शर्मा, कुं. शिवओम सिंह डागुर, दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेंद्र वर्मा, योगेंद्र सिंह, रामसिंह बल्लभगढ़, हरीओम उपमन्यु, अर्जुन सिंह आदि ने पुष्पांजलि दी। जयकारे लगाए। पर्यटन अधिकारी शर्मा स्थल की बाउंड्री ऊंची कराने, दो गेट व ध्वजारोहण हेतु सीढ़ी लगवाने, चेयरमैन अग्रवाल ने प्रतिदिन सफाई कराने, रोशनी करने का आश्वासन दिया।
दूसरे दिन अचरू गांव से युवाओं ने साढ़े तीन किलोमीटर की दौड़ शुरू की। इसमें 10 मिनट 7 सेकेंड में दौड़ पूरी कर अनिल बघेल बच्चा हाथरस ने प्रथम स्थान पाया। रामू दिवाकर अलीगढ़ द्वितीय , विष्णु मथुरा तृतीय रहे।
गांव में हुई लम्बी कूद प्रतियोगिता में दिनेश मोहनगढ़ी ने 21.7 फुट लम्बी छलांग लगाकर प्रथम, कपिल तलेसरा ने 19 .11 फुट छलांग लगा द्वितीय, विष्णु मोहनगढ़ी 19.5 फुट छलांग लगा तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीते।
विजेताओं को ईनाम व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कंपटीशन में खिलाड़ियों के शरीर पर अमर शहीद राजाजी के चित्र व नाम प्रिंट सफेद बनियान एवं व्यवस्थापकों के शरीर पर राजाजी के चित्र व नाम की पीली टी शर्ट कार्यक्रम को आकर्षक बनाये थीं तो जयघोष क्रांति रस से सराबोर कर रहे थे। संचालन भोलेश्वर उपमन्यु पत्रकार ने किया।