मथुरा। सीए ऐसोसिएशन द्वारा फ़ैमिली पिकनिक एवं पूल पार्टी का आयोजन रुद्र रिसोर्ट गोकुल पर किया गया ।
शाखा के सचिव सीए राहुल चौधरी ने बताया कि शाखा द्वारा सभी मेंबर्स के लिये 8 दिन तक अलग अलग आयोजन किये जा रहे है । जिनकी शुरुआत फैमिली पिकनिक से हुई । ये आयोजन 1 जुलाई को होने वाले सीए डे के उपलक्ष्य में किये जा रहे है । आयोजनों की जी श्रंखला में सोमवार को वाकथन (walkthon) का आयोजन किया गया जिसमें सभी सीए सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस वाकथन में सदस्यों ने ब्रान्च से पैदल चलकर कृष्णा नगर होते हुए सन्देश दिया कि पैदल चलना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है ।
फैमिली पिकनिक में कॉनवेनर सीए रामकुमार सारस्वत एवं वाकथन में सीए अभिषेक गर्ग ने ज़िम्मेदारी संभाली । शाखा के अध्य्क्ष सीए रोहित कपूर ने बताया कि इसी श्रृंखला में 27 जून को जरुरत मंद बच्चों को पढ़ाई एवं उनके ज़रूरत की सामग्री वितरित की ।
कार्यक्रम में सीए संदीप अग्रवाल , सीए अलोक नागर , सीए विश्वनाथ गोस्वामी , सीए अनुराग , सी ए मुकुल , रवि , पीयूष , नंद किशोर, योगेश बाबू, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहें ।
सीए राहुल चौधरी ने सभी सदस्यों से बाकी सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंने की अपील की एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया ।