मथुरा। वृंदावन क्षेत्र में एमवीडीए ने 9 हजार वर्गमीटर में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कराया है।
प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिये प्राधिकरण उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप एवं सचिव राजेश कुमार द्वारा की गयी समीक्षा के अंतर्गत अवैध निर्माण के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई प्रारम्भ की गई। बुधवार को अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में श्री वृन्दावन आनन्द डवलपर्स पार्टनर मुरारी प्रसाद अग्रवाल एवं राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से 9 हजार वर्ग मी. भूमि क्षेत्रफल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये काटी जा रही कॉलोनी में सड़क, बाउण्ड्रीवाल, प्लाटिंग की दीवार, मकान को ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण की करवाई में जिला अधिकारी पुलकित खरे द्वारा नियुक्त किये गये डिप्टी कलक्टर एसडी पवार, वृन्दावन कोतवाली पुलिस एवं अद्दा पुलिस चौकी इंसपेक्टर पुलिस बल एवं मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के राजेश्वर सिंह सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण अनिरूद्ध यादव, मनोज कुमार अग्रवाल एवं दिनेश कुमार एवं प्राधिकरण के सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे। सचिव राजेश कुमार ने ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिये हैं।