अतिक्रमण और अवैध कब्जों का शिकार हो रहा जमुनाबाग रोड

टॉप न्यूज़

मथुरा। सुभाष इन्टर कॉलेज के सहारे से जमुनाबाग रोड होती हुई सदर बाजार चौराहा तक जाने वाली सड़क अतिक्रमण के कारण संकुचित हो गई है। इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अधिवक्ता ने कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता और उपाध्यक्ष मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा है।
कन्हैया कुंज, जमुनाबाग रोड सदर बाजार निवासी अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट ने अपनी शिकायत में अवगत कराया है कि सुभाष इन्टर कॉलेज के सहारे स्थित आम सड़क, जो कि बलि टीला, प्यारे का बगीचा के सहारे होती हुई जमुनाबाग रोड से सदर बाजार चौराहा तक जाती है, पूर्व में 100 फुट की चौड़ाई की थी, लेकिन कुछ समय से इस सड़क के सहारे के निवासियों द्वारा अपने मकानों के सहारे आम सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। सड़क पर किसी ने अपनी पार्किंग बना दी है, किसी ने अपना घर बना दिया है, किसी ने अपनी लैट्रिन-बाथरूम आदि बनाकर अतिक्रमण कर सड़क को कहीं मात्र 20 फुट तो कहीं 10 फुट तो कहीं 25 फुट तो कहीं मात्र 25-25 फुट ही कर दिया है। इससे सड़क का पूर्व का 100 फुट चौड़ाई का स्वरूप ही समाप्त हो गया है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि अतिक्रमण और अवैध कब्जों-निर्माणों को ध्वस्त कराकर सड़क को पूर्ववत 100 फुट चौड़ा रोड कराया जाए।

Spread the love