गांधी जयंती न मनाने पर दो शिक्षक निलंबित, चार का वेतन रोका

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। सौंख क्षेत्र के नगला चिंता परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को गांधी जयंती न मनाना भारी पड़ गया। बीएसए दीवान सिंह ने इस मामले में दो शिक्षकों निलंबित कर दिए हैं, जबकि चार शिक्षकों का एक दिन का वेतन भी रोक दिया है।

सौंख के गांव नगला चिंता स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय में दो अक्तूबर को गांधी जयंती नहीं मनाई गई थी। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था। बीएसए दीवान सिंह ने इस प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी से कराई थी। जांच में पाया गया कि गांधी जयंती न मनाने का निर्णय दो दिन पूर्व ही शिक्षकों ने लिया था। जांच में प्रधानाध्यापक चंद्रकांता शर्मा, शिक्षक अमर सिंह दोषी पाए गए। दोनों को बीएसए ने निलंबित कर दिया। शिक्षक नीतू धनगर, उमा शर्मा, भुवनेश कुमार, मनीष शर्मा का एक दिन का वेतन रोका गया है।

Spread the love