पार्किंग ठेकेदारी के नाम पर 28 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

मथुरा समाचार

मथुरा! पार्किंग ठेकेदारी में हिस्सेदारी देने के नाम पर ठगी करने वाले को सदर थाना पुलिस ने औरेया टोल प्लाजा के गिरफ्तार कर लिया। शातिर ने अधिवक्ता से पार्किंग में हिस्सेदारी तय कर कर 28 लाख रुपये की रकम हड़प ली थी।
अनार विला डेम्पियर नगर निवासी बृजेश कुन्तल ने मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण का कूटरचित फर्जी अनुमति संचालन पार्किंग पत्र दिखाकर धोखाधडी करके वाले योगेश पुत्र सम्पत निवासी बौहरे नगला थाना हाइवे, सुजीत कुमार सिंह निवासी नई बस्ती ईश्वर गंगी नाटी इमली वाराणासी, विशाल, मुकेश निवासी रामकृष्ण कालोनी गोवर्धन चौराहा व मुन्ना निवासी अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में धोखा धड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उनसे पार्किंग के ठेके में आधी हिस्सेदारी के नाम पर करीब 28 लाख रुपये ठग लेने व पार्किंग संचालन से प्राप्त लाभ में से लाभांश न देने तथा उसकी मूलधनराशि नहीं लौटाने का का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद सदर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने सुजीत कुमार सिंह पुत्र बृजेश कुमार सिंह निवासी जे 11/4 नई बस्ती ईशवरगंगी नाटी इमली थाना जैतपुरा जिला वाराणसी को गुरुवार की रात बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे टौल टैक्स औरैय़ा से गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love