यम द्वितीया पर श्रृद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। यम द्वितीया पर्व पर आने वाले श्रद्धालु का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी बिहार के रहने वाले हैं और श्रद्धालुओं के बीच घुल मिलकर उनका सामान पार कर लेते थे।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 27 अक्टूबर को यमुना नदी के रेलवे पुल के पास से यम द्वितीया के पर्व पर श्रृद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को मय चोरी के माल के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.बैजू मांझी पुत्र स्व. संगम माझी निवासी ग्राम कहला थाना बरौली जिला गोपालगंज जनपद बिहार
2.विद्या प्रसाद पुत्र स्व. शिवमंगल प्रसाद पटेल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बरौला जिला गोपालगंज बिहार
3.श्रीमती जनिया पत्नी बैजू निवासी ग्राम कहला थाना बरौली जिला गोपालगंज जनपद बिहार
4.सुधा पुत्री बैजू पत्नी रुपेश निवासी गोविन्दगंज थाना गोविन्दगंज जिला मोतिहारी
5.शोभा पत्नी जवाहर प्रसाद मांझी निवासी ग्राम सिसई थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार
6.गुड़िया पत्नी सुभाष मांझी निवासी मीठा बाजार तरवारा थाना तरवारा जिला सीवान बिहार
7.लालती देवी पत्नी स्व. मोहन मांझी निवासी ग्राम कहला थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार
8.कमलावती पत्नी बहार पासवान निवासी मधुवनी थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार
9.जानकी पत्नी स्व. रामदेव पासवान निवासी ग्राम चतुरबगहा थाना जादौंपुर जिला गोपालगंज बिहार
10.ज्ञानदेवी पत्नी स्व. रविन्द्र मांझी निवासी विष्णुपुरा थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार

बरामदगीः-
1-45,810/- रूपये बरामद
2-02 अदद मोबाइल सैमसंग
3-02 अदद पायल सफेद धातु
4-02 अदद बिछिया सफेद धातु
5-01 अदद काला पर्स
6-01 अदद पैन कार्ड श्रीमती आशा तिवारी पत्नी शम्भूनाथ तिवारी
7-01 अदद आधार कार्ड श्रीमती आशा तिवारी पत्नी शम्भूनाथ तिवारी निवासी 16-71/2 सन्तोष नगर कालौनी हनुमान टैम्पल बालाजी नगर शीमरपेट रंगारेडी आन्ध्रप्रदेश

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 676/2022 धारा 379/411/34 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा
मु0अ0सं0 677/2022 धारा 379/411/34 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा
मु0अ0सं0 679/2022 धारा 379/411/34 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा

नोट: अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की अन्य थानो से जानकारी की जा रही है।

Spread the love