यूपीएससी परीक्षा परिणाम में मथुरा के युवाओं का दबदबा

टॉप न्यूज़


मथुरा। जिले के युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। जिले के करीब आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है।

जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी के सीनियर डायरेक्टर आरपी अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में 341 वीं रैंक हासिल की है। आयुष वर्तमान में लखनऊ में पीसीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। राधापुरम स्टेट निवासी आरपी अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल का पहले 2022 में पीसीएस में चयन हुआ था, जिसके बाद वह ट्रेनिंग लेने लखनऊ चले गए। अब 2023 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बने हैं। आयुष ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सेंट डोमिनिक स्कूल से पास किया और इसके बाद दिल्ली से 2019 में बीटेक किया।


दूसरी ओर गुरुनानक नगर निवासी राजीव अग्रवाल के पुत्र प्रिंयाशु अग्रवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर यूपीएससी की परीक्षा में 442 रैंक लाकर परिवार और मथुरा का नाम रोशन किया है। प्रिंयाशु के पिता की औद्योगिक क्षेत्र साइड ए महोली रोड पर पैकजिंग फैक्ट्री है। चयन पर सीए संजीव अग्रवाल ने परिवार को बधाई दी है।

Spread the love