पिंटू उपाध्याय
कोसीकला। कोसीकला के निकटवर्ती गांव बठैन कलां में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
गांव बठेन कला मे उधम सिंह अपने परिवार के साथ खेतो पर धान की पौध लगाने के लिए गए थे बरसात हो रही थी तो युवक उमेश पुत्र उधम बरसात से बचने के लिए ट्रेक्टर की तरफ जा रहा था। अचानक बिजली की तेज गड़गदाट हुई और उमेश पर आकशीय बिजली गिर गईं, जिससे उमेश की मोके पर मौत हो गईं।
वो मंजर खेतो मे कार्य कर रहे मजदूरों ने भी देखा सभी दंग रह गए ज़ब अपने बेटे की सामने माता पिता ने देखा तो क्या हाल हुआ होगा किसी को कोई भी मौका नहीं मिला। उसके बाद उमेश के पिता और आसपास के लोग कोसी हॉस्पिटल लेकर जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
वही पुलिस को सूचना पुलिस ने पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।