कुश्ती बृज की धरोहर है – विनोद अग्रवाल
महानगर में हुए विशाल दंगल में पहलवानों ने दिखाएं दांव-पेच
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कनुआ बाबा की जयंती के उपलक्ष्य में मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 5 के पार्षद हनुमान पहलवान द्वारा विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपने जौहर आजमाए। पहलवानों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शन मौजूद रहे। भरतपुर गेट स्थित चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज परिसर में सुबह से शाम तक चली दंगल प्रतियोगिता में करीब 150 कुश्ती हुई। पहलवानों को मुख्य अतिथियों द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा फीता काटकर किया गया।
कुश्तीयों का शुभारंभ अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, पूर्व मेयर मुकेश आर्यबंधु, हेमंत राजपूत, युग अग्रवाल ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने आयोजकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती प्रतियोगिताओं ने आज भी इस धरोहर को विलुप्त होने से बचा रखा है। महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि कुश्ती बृज की धरोहर है। कार्यक्रम संयोजक बृज केशरी हनुमान पहलवान द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। दंगल में राजस्थान, हरियाणा सहित, अलीगढ़, हाथरस व दूर दराज से आए 200 से अधिक पहलवानों ने अपने जौहर आजमाए। अंतिम दौर में 21 हजार की तीन और 11 हज़ार की कुश्ती हुई। 21 हज़ार की आखिरी कुश्ती सचिन पहलवान तिरवाया व सचिन पहलवान राजस्थान के मध्य हुई। रोमांचक मुकाबले में कुश्ती बराबरी पर छूटी।
दंगल प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता चिंताहरण चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल, पार्षद मुकेश सरस्वत, धर्मेश तिवारी, भाजयुमो महामंत्री राहुल रजावत, दंगल कमेटी के वेद प्रकाश माहौर, विजेंद्र सिंह गुर्जर, प्रताप माहौर, नानक चंद माहौर, दीना माहौर, रामजीलाल, टीटू आनंद, रूप किशोर गोला, सुंदर माहौर आदि मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका निहाल सिंह एवं अयूब खलीफा ने निभाई। दंगल का संचालन शिवाले पहलवान ने किया।