मांट। नौहझील रोड पर नगला भूप सिंह के समीप कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही मदद के लिए आए ग्रामीणों की नीयत कोल्ड ड्रिंक की बोतल देखकर बदल गई और जिसके हाथ जितनी बोतलें आयीं, वह उतनी कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर भाग निकला।
रविवार कि देर रात कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक नौहझील से मांट की ओ आ रहा था, नगला भूपसिंह के समीप सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। चालक सागर केबिन से सुरक्षित निकल आया। ट्रक के पलटते ही बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और कोल्ड ड्रिंक की लूट शुरू कर दी। सोमवार सुबह ट्रक चालक ने बताया कि ग्रामीण थैले और बोरे में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को ले जाते ग्रामीणों को उसने काफी मना किया, लेकिन किसी ग्रामीण ने उसकी बात नहीं मानी।