आगरा/ मथुरा/ हाथरस। आगरा, मथुरा एवं हाथरस की टीम ने बलदेव में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी पकड़ी है। यहां पोल से अतिरिक्त केबिल डालकर स्पेयर चलाया जा रहा था। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है।
दक्षिणांचल एमडी कार्यालय को बिजली चोरी की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। इस शिकायत को आगरा प्रवर्तन दल के पास भेज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए। विजिलेंस आगरा के निरीक्षक शशिकांत यादव,एई रेडस जितेन्द्र पाल सिंह,जेई युगल किशोर,हाथरस प्रभारी विजय सिंह यादव एवं मथुरा विजिलेंस टीम द्वारा बलदेव के गांव छिबरऊ में छापा मारा गया। यहां तेल मिल बिजली चोरी से चलती मिली। पोल से अतिरिक्त केबिल डालकर उसको खिड़की से अंदर लाया गया। टार्च एवं मोबाइल फोन की रोशनी के माध्यम से चेकिंग की गई। चेकिंग के समय उपभोक्ता देवेन्द्र के पिता लीलाधर मौजूद थे। टीम ने वीडियोग्राफी की। यहां पोल के ऊपर टीनशैड डालकर उसे ढक लिया गया था,जिससे अवैध केबिल दिखाई नहीं पड़ती थी। विजिलेंस के एई रेड्स जितेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कनेक्शन 33.33केवीए भार का स्वीकृत है। इसकी रिपोर्ट थाना एंटी पावर थेफ्ट कृष्णानगरर में दर्ज कराई गई है। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।