विजिलेंस टीम ने मकान का फर्स तोड़कर पकड़ी बिजली चोरी

मथुरा समाचार

मोबाइल टावर की अंडर ग्राउण्ड केबिल से हो रही थी बिजली चोरी
-प्रवर्तन दल ने 18 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

मथुरा। बिजली चोरों की चुगली करने वाला ही चोर निकला। बिजली चोरी करने वालों की लगातार चुगली कर रहे व्यक्तिा की प्रवर्तन दल ने टोह ली तो वह खुद बिजली चोरी करते मिला। प्रवर्तन दल ने कारवाही करते हुए बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शुक्रवार को प्रवर्तन दल मथुरा ने पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) दक्षिण विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के अनुरूप विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 18 स्थानों पर चैकिंग की गई। जिसमें विक्रम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मकान नम्बर सी-06 केशवपुरम कालौनी दामोदरपुरा थाना सदर मथुरा परिसर पर पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह एवं धर्मवीरी पत्नी विक्रम सिंह निवासी मकान नम्बर सी-06 केशवपुरम कालौनी दामोदरपुरा थाना सदर मथुरा के नाम से दो मीटर परिसर पर स्थापित है एवं परिसर का निरीक्षण करने पर पाया कि मोबाइल टावर भी मीटर सहित परिसर में स्थापित है। मोबाइल टावर पर स्थापित मीटर की इनकमिंग केबिल का सूक्ष्म निरीक्षण करने पर पाया कि मीटर को आ रही इनकमिंग केबिल को जमीन के अन्दर से खोदने पर पाया कि इसी केबिल में कट लगाकर कट से दो दो तार की दो अवैध केबिल जोडकर घरेलू परिसर में चार किलोवाट की विद्युत का चोरी के प्रयोग होते पाया गया। रमेश चन्द पुत्र खजान सिंह निवासी कर्मयोगी नवादा मंदिर के पास नवादा थाना हाईवे मथुरा द्वारा निर्माणाधीन परिसर में मीटर की इंनकमिंग केबिल के अतिरिक्त परिसर के सामने स्थित एलटी लाइन से अवैध केबिल जोडकर निर्माणाधीन परिसर में विद्युत का चोरी से प्रयोग होते पाया गया। शीला यादव पत्नी सुनहरी लाल यादव निवासी शिवधाम कालौनी अडूकी नवादा थाना हाईवे मथुरा द्वारा बिना स्वीकृत संयोजन के परिसर के समीप स्थित एलटी लाइन से अवैध केबिल जोडकर निर्माणाधीन परिसर में विद्युत का चोरी से प्रयोग होते पाया गया। इनके विरुद्ध सम्बन्धित एण्टी पावर थैफ्ट थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तनदल में प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अवर अभियंता मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी विजय कुमार, ज्ञान सिंह, आरक्षी अनिल कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे। साथ ही प्रवर्तन दल मथुरा व राधिका बिहार जेई रवि कुमार मौर्या के साथ मॉर्निंग रेड में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 15 जगह पर विद्युत चोरी होती मिली। इन सभी के विरूद्ध सम्बन्धित एण्टी पावर थैफ्ट थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।

Spread the love