मथुरा। बल्देव थाना क्षेत्र के उपखंड बरौली बिजलीघर पर तैनात जेई और उसके टीजी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे-हाथों पकड़ा है। दोनों को थाना बल्देव लाया गया, जहां शेष औपचारिता की गई।
बल्देव क्षेत्र के गांव सुक्खा गढ़ी का एक ग्रामीण बिजली का कनेक्शन लेना चाहता था, लेकिन उसे स्थानीय कर्मचारी लंबे समय से टरका रहे थे। बाद में जब उससे कनेक्शन देने के लिए रिश्वत की मांग की गई तो ग्रामीण ने इसकी शिकायत विजिलेंस आगरा से की तो गुरुवार को विजिलेंस टीम ने अपना जाल बिछाकर उपखंड बरौली बिजली घर पर तैनात जेई अजीत कुमार और उसके सहायक अमित कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में इन्हें थाना बल्देव लाया गया, जहां रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।