मथुरा। सौंख अड्डा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय मथुरा टू के कार्यालय परिसर के बाहर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान
में निगम के सभी संवर्गो के कर्मचारी व अधिकारियों ने एक घंटे बहिर्गमन हड़ताल की और प्रदर्शन-नारेबाजी करते हुए एकजुट रहने की अपील की।
बुधवार को हड़ताल-कार्य बहिष्कार के बीच संगठन ने नेताओं ने कहा कि गत एक अगस्त 2022 से देय वेतन संशोधन के लिए बातचीत तत्काल शुरू हो। एनपीएस में प्रबंधन के योगदान को 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाए। सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती हो। कर्मचारियों और अधिकारियों के मुद्दों पर प्रबंधन द्वारा एकतरफा रवैये न हो। यह हड़ताल नेशनल फेडरेशन के मंडलीय महासचिव अवनीश कुमार जैन के नेतृत्व में संवर्ग एक- दो व तीन के निगम के सभी कर्मचारियों ने हड़ताल व प्रदर्शन किया
यह रहे मौजूद
इस मौके पर राजेश कुमार वर्मा शाखा अध्यक्ष नेशनल फेडरेशन, अजीत कुमार जैन शाखा सचिव नेशनल फेडरेशन, भूपेंद्र सैनी, राधा मोहन माहेश्वरी, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप चौधरी मंडलीय संयुक्त सचिव क्लास वन ऑफिसर संगठन, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, देशबंधु राठौर, जय किशन शर्मा, कुलभूषण शर्मा, अजय अग्रवाल , दीपक अग्रवाल, भारत अग्रवाल, दीपांशु सैनी, उत्तम सिंह, पूनम सिंह, अभिलाष गर्ग आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।