पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

टॉप न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

मथुरा। थाना कोसीकलाँ पुलिस व SOG व सर्विलांस टीम की लुटेरे व अन्तर्राज्यीय बावरिया गैंग से हुई पुलिस मुठभेड़, मुठभेड में दो बदमाश गोली लगनें से घायल हो गये। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी चेन का टुकडा, तमंचा, कारतूस,खोका कारतूस व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व मथुरा छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस, एसओजी तथा सर्विलान्स टीम मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत गैर जनपदों में अवैध तमंचे के बल पर चैन लूट एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय बावरिया गैंग से दिनांक 18.08.2023 को मुठभेड में बावरिया गैंग के अन्तर्राज्यीय 02 सदस्य शालीमार रोड नरसी विलेज थाना क्षेत्र कोसीकला के पास से मय अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार, मुठभेड में दोनों बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । बदमाशो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरण–

दिनांक 10.08.2023 को प्रधान क्रैन सर्विस मनीरामवास बाईपास कोसीकलाँ थाना कोसीकलाँ मथुरा के सामने से वादी श्री सोनू पुत्र रनवीर सिह निवासी मनीरामवास बाईपास कोसी थाना कोसीकलां जनपद मथुरा की मोटरसाईकिल सवार अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चैन लूटकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0534/2023 धारा 392 भा0द0वि0 (चैन लूट) की घटना का सफल अनावरण हेतु टीमें घटित की गयी थी टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज , लोकल इंटेलिजेंस की मदद से घटना कारित करने वाले बदमाशों की पहचान हुई दिनांक 18.08.2023 पुलिस टीम कोसीकलाँ, एसओजी टीम तथा सर्विलान्स टीम मथुरा द्वारा संयुक्त रूप से शालीमार रोड शिवा फैक्ट्री के पास बैरियर लगाकर चैकिंग करते समय जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अभी कुछ ही देर मे दिनांक 10/08/2023 को कोसी से चैन तोडने वाले चार बदमाशों की गैंग दो मोटर साइकिलो पर सवार होकर नन्दगांव रोड की तरफ से चैन/फोन लूट की घटना को कारित करने के इरादे से आ रहे है । सूचना के मुताबिक चैकिंग के दौरान 02 मोटरसाईकिलों पर 04 व्यक्ति आये मोटर साईकिल सवारों को रोकने का इसारा किया गया परन्तु 04 बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु जबाबी फायरिंग की गयी मुठभेड़ में 02 बदमाश गोली लगनें से घायल हो गये 02 बदमाश मौके सें भाग गये, घायल/ गिरफ्तार दोनों बदमाशो द्वारा दिनांक 10.08.2023 को प्रधान क्रैन सर्विस मनीरामवास बाईपास कोसीकलाँ थाना कोसीकलाँ से चैन तोडने की घटना को फरार साथियों के साथ घटना को स्वीकार किया है जिनके कब्जे से लूटी गयी चेन का टुकडा, तम्मन्चा कारतूस , खोका कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है

गिरफ्तार अभियुक्तग का नाम व पता–
1.कपिल बावरिया पुत्र मुकेश बावरिया निवासी अलाऊद्दीनपुर थाना झिझांना जिला शामली उ0प्र0 उम्र करीब 22 वर्ष

  1. दिनेश बावरिया उर्फ गनेश बावरिया पुत्र कृष्ण बावरिया निवासी खोखसा, थाना झिझांना जिला शामली उ0प्र0 उम्र करीब 25 वर्ष

बरामदगी का विवरण–

  1. 01 अदद पीली धातू की डबल कडी की चैन का टुकडा
  2. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।
  3. 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
  4. 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
  5. 01 अदद मोटरसाईकिल एस्कट्रीम घटना में प्रयुक्त
  6. 01 अदद पिठ्ठू बैक घटना मे प्रयुक्त
  7. 01 अदद हैलमेट घटना में प्रयुक्त
  8. 01 अदद मोबाईल फोन रियल मी

अभियुक्तगण आपराधिक इतिहास–
A.कपिल बावरिया पुत्र मुकेश बावरिया निवासी अलाऊद्दीनपुर थाना झिझांना जिला शामली उ0प्र0 उम्र करीब 22 वर्ष

  1. मु0अ0सं0 241/2021 धारा 406/420/411 भा0द0वि0 थाना अलीगढ जनपद लखनऊ
  2. मु0अ0सं0 026/2022 धारा 406/420/411 भा0द0वि0 थाना ताल कटोरा जनपद 3. लखनऊ
  3. मु0अ0सं0 534/2023 धारा 392/411/120बी भा0द0वि0 थाना कोसीकला जनपद मथुरा
  4. मु0अ0सं0 554/2023 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकला जनपद मथुरा
    B. दिनेश बावरिया उर्फ गनेश बावरिया पुत्र कृष्ण बावरिया निवासी खोखसा, थाना झिझांना जिला शामली उ0प्र0 उम्र करीब 25 वर्ष
    1.मु0अ0सं0 159/18 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली
    2.मु0अ0सं0 534/2023 धारा 392/411/120बी भा0द0वि0 थाना कोसीकला जनपद मथुरा
    3.मु0अ0सं0 554/2023 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकला जनपद मथुरा

अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –

गिरफ्तारी करने वाली टीम–

प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।

उ0नि0 श्री राकेश यादव एसओजी प्रभारी मथुरा।

उ0नि0 श्री विकास शर्मा सर्विलान्स प्रभारी मथुरा।।

उ0नि0 श्री अरूण कुमार चौकी प्रभारी बठैनगेट थाना कोसीकलाँ मथुरा।

उ0नि0 श्री सोनू भाटी चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलाँ मथुरा।

उ0नि0 श्री प्रवीण तेवतिया चौकी प्रभारी गोपालबाग थाना कोसीकलाँ मथुरा।

उ0नि0 श्री किरणपाल सिंह थाना कोसीकलाँ मथुरा।

उ0नि0 श्री अवनीश त्यागी थाना कोसीकलाँ मथुरा

है0का0 गोपाल सिंह सर्विलांस सेल मथुरा

है0का0 हरवीर सिंह सर्विलांस सेल मथुरा

का0 योगेश कुमार सर्विलांस सेल मथुरा

है0का0 सुमित थाना कोसीकलाँ मथुरा।

है0का0 1441 मधुवेन्द्र थाना कोसीकलाँ मथुरा।

है0का0 1496 संजीव कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।

है0का0 धर्मवीर सिंह थाना कोसीकलाँ मथुरा।

है0का0 1625 दीपक पचौरी एसओजी टीम मथुरा।

है0का0 1814 गजेन्द्र एसओजी टीम मथुरा।

है0का0 1814 गजेन्द्र एसओजी टीम मथुरा

का0 1758 सुनील कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।

का0 1816 गौरव कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।

का0 1670 सोनू सांगवान एसओजी टीम मथुरा।

का0 515 पीतम्बर सिंह एसओजी टीम मथुरा

का0 अमित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।

का0 सोहित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।

का0 मिथिलेश थाना कोसीकलाँ मथुरा।

Spread the love