जुड़वा बहनों ने पास की सीए की परीक्षा, मिली बधाई

टॉप न्यूज़

मथुरा। शहर के महोली की पौर निवासी एवं रेलवे आरएमएस में तैनात गोविन्द चतुर्वेदी की जुड़वा बेटियों ने सीए की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया है। शैलजा चतुर्वेदी एवं शिवांगी चतुर्वेदी ने इंटर रतन लाल फूल कटोरी स्कूल से किया। बीकॉम केआर डिग्री कॉलेज एवं एलएलबी गिर्राज महाराज कॉलेज से की है। इसके बाद दोनों बहनों ने इसकी तैयारी कर सफलता हासिल की। आर्टीकलशिप सीए आलोक नागर के अंडर में की है। इनका भाई कमलनयन चतुर्वेदी दिल्ली में इंजीनियर है। शिवांगी के पति अनुभव चतुर्वेदी इंजीनियर हैं। राजकोट राजघराने के तीर्थ पुरोहित तोड़ा वाला यह परिवार है। इस सफलता पर दोनों बहनों एवं परिवार को बधाईयां मिल रही हैं। परिवार में खुशी का माहौल है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया मथुरा शाखा के अध्यक्ष रोहित कपूर,सचिव राहुल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अनुराग खंडेलवाल आदि सीए ने भी बधाई दी है।

Spread the love