आज का पंचांग : सोमवार, 9 जनवरी 2023

ज्योतिष

🕉️ पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें। 🕉️

💥 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~💥

🔥 दिनांक -0️⃣9️⃣ जनवरी 2023
🔥 दिन – सोमवार
🔥 विक्रम संवत् – 2079
🔥 शक संवत् – 1944
🔥 कलि सम्वत – 5124
🔥 ऋतु – शिशिर
🔥 मास – माघ
🔥 पक्ष – कृष्ण
🔥 तिथि – द्वितीया प्रातः 09:42 तक तत्पश्चात तृतीया तिथि प्रारंभ
🔥 नक्षत्र – आश्लेषा प्रातः 10 जनवरी 09:02 तक पश्चात मघा
🔥 योग – विष्कुंभ प्रातः 10:30 तक तत्पश्चात प्रीति
🔥 राहु काल – प्रातः 08:32 से 09:50 तक
🔥 अभिजीत मुहूर्त – मध्याह्न 12:05 से 12:47 तक
🔥 सूर्योदय – 07:14 पर
🔥 सूर्यास्त – 17:38 पर
🔥 चंद्रोदय – 19:42 पर
🔥 चंद्रास्त – प्रातः 10 जनवरी 09:01 पर
स्थानीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
🔥 दिशा शूल – पूर्व दिशा में
🔥व्रत पर्व विवरण –
🔥विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹शक्ति का भंडार : गाजर खाने के अद्भुत लाभ :🌹

🔹गाजर के गुणों पर दृष्टि डालें तो पता चलता है कि यह प्रकृतिप्रदत्त एक अनमोल उपहार है I गाजर में शरीर को स्वस्थ रखनेवाले तत्व पाए जाते हैं I

🔹यह शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में लाभकारी है I इससे नेत्रज्योति व स्मरणशक्ति में भी वृद्धि होती है I इसमें लौह व गंधक (सल्फर) होने से रक्त की वृद्धि व शुद्धि में मदद मिलती है I प्राकृतिक चिकित्साचार्यों ने इसे गरीबों का सेब कहकर नवाजा है I

🌹 गाजर-रस के लाभकारी प्रयोग 🌹

🔹आरोग्यशक्तिवर्धक गाजर में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स होता है, जो पाचन संस्थान को शक्तिशाली बनाता है व पेट के अनेक रोगों में लाभकारी है I

🔹यह भोजन पचाने में मदद करता है तथा मल साफ़ लाता है I लम्बी बीमारी के बाद उसकी क्षतिपूर्ति करने में गाजर का रस बहुत ही प्रभावकारी है I यह रोगी को चुस्त, तरोताजा और शक्तिशाली बनाता है I

🔹मस्तिष्क-शक्तिवर्धक : इससे मस्तिष्क को शक्ति मिलती है व थकान दूर होती है I यह अनिद्रा रोग में लाभकारी है I

🔹माताओं के लिए : माताओं को सगर्भावस्था में गाजर का रस पीते रहने से शरीर में लौह तथा कैल्शियम की कमी नहीं रहती I दुग्धपान कराने वाली माताओं को भी रोज सुबह गाजर का रस पीना चाहिए I इससे उनके दूध की गुणवत्ता बढ़ती है I

🔹दाँतो की मजबूती : ७ मि.ली. गाजर का रस प्रतिदिन पीने से मसूड़ों व दाँतो की जड़ें मजबूत बनती हैं और दाँतों के रोग पैदा नहीं होते I

🔹नेत्रज्योति की वृद्धि : १२५ -१२५ मि.ली. पालक और गाजर का रस मिलाकर सेवन करते रहने से दृष्टि की कमजोरी दूर हो जाती है I

🔹लाल रक्तकण बढ़ाने हेतु : २५० मि.ली. गाजर के रस में पालक का रस मिलाकर पियें I

🔹बच्चों की दुर्बलता दूर करने हेतु : २-३ चम्मच गाजर का रस दुर्बल बच्चों को प्रतिदिन ३ बार पिलाने से बच्चे हृष्ट-पुष्ट हो जाते हैं I

🔹दुग्धपान करते बच्चों के लिए : बच्चों को गाजर का रस पिलाने से उनके दाँत सरलता से निकलते हैं और दूध भी ठीक से पचता है I

🌹 गाजर रस के औषधीय प्रयोग 🌹

🔹कैंसर : गाजर में पाया जाने वाला केरोटिन नामक औषधीय तत्व कैंसर-नियंत्रण में उपयोगी है I ल्युकेमिया (ब्लड कैंसर) और पेट के कैंसर में यह लाभप्रद है I

🔹चर्मरोग : गाजर का रस कीटाणुनाशक है व संक्रमण को दूर करता है I इससे रक्त शुद्ध होकर खुजली, फोड़े-फुन्सीयों व कील-मुँहासों में लाभ होता है I रोगी के पीले चेहरे का रंग गुलाबी हो जाता है I

🔹कब्ज : २५० मि.ली. गाजर के रस में ५० मि.ली. पालक का रस और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पियें I नमक न मिलायें I

🔹मात्रा : एक बार में एक गिलास (२५० मि.ली.) से अधिक रस न पियें I

🔸सावधानी : 🔸
🔹(१) गाजर खाने के बाद तुरंत पानी न पियें I

🔹(२) गाजर के बीच का पीला भाग निकालकर ही गाजर का उपयोग करना चाहिए I

🔸कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु🔸

🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।

🔹बाल कटवाने के सही तरीका🔹

🌹 सोमवार को अगर क्षौर कर्म कराते हैं तो शिवभक्त की भक्ति की हानि होती है लेकिन शिवभक्त नहीं हैं तो सोमवार को मुंडन, बाल कटाने से कोई हानि नहीं है । पुत्रवान को भी इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए ।
🔥🕉️💥🌲🌹 हिंदू पंचांग 🌹🌲💥🕉️🔥

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – धनु नक्षत्र – पू आषाढ़

  1. सूर्य , धनु पू आषाढ़
  2. चंद्र , कर्क आश्लेषा
  3. मंगल , वृषभ रोहिणी
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , धनु पू आषाढ़
  6. शनि , मकर धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला स्वाति
  9. शुक्र , मकर श्रवण
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 जनवरी 2023 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

संकष्टी चतुर्थी
यह व्रत 10 जनवरी, 2023 (मंगलवार) को आएगा। संकष्टी का अर्थ है समस्त संकट हरने वाली चतुर्थी। इस दिन यदि पूर्ण विधि विधान से गणेश जी का आह्वान किया जाए तो भक्तों के जीवन में आने वाले समस्त कष्ट समाप्त हो जाते हैं।

लोहड़ी
इस बार लोहड़ी 14 जनवरी, 2023 (शनिवार) को आ रही है। यह पंजाब और सिख धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। लोहड़ी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं। कई जगहों पर इसे बसंत ऋतु का आगमन माना जाता है। कई जगहों पर इसे वर्ष की सबसे लंबी रात के रूप में मनाया जाता है। इस दिन अग्नि के रूप में ईश्वर को नई पकी हुई फसलों का भोग लगाया जाता है। लो

पोंगल तथा मकर संक्रांति
यह प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को आता है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इसी दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी होता है। इसे दक्षिण भारत में पोंगल तथा उत्तरी भारत में मकर संक्रान्ति के नाम से जाना जाता है। पूरे देश में इस दिन कई तरह के अलग-अलग पर्व मनाए जाते हैं, कई तरह के आयोजन किए जाते हैं।

षटतिला एकादशी
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन तिल का दान करने से स्वर्ण के दान करने जितना पुण्य मिलता है। इस बार षटतिला एकादशी 18 जनवरी, 2023 (बुधवार) को आ रही है।

मासिक शिवरात्रि
पंचांग के अनुसार प्रत्येक हिंदू माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथी को मासिक शिवरात्रि पर्व आता है। इस दिन उपवास रख कर भगवान शिव की पूजा की जाती है। अविवाहित कन्याएं यदि इस दिन का व्रत करें तो उन्हें शीघ्र ही योग्य वर प्राप्त होता है। इस प्रकार मासिक शिवरात्रि 20 जनवरी, 2023 (शुक्रवार) को आएगी।

माघ अमावस्या
शास्त्रों में अमावस्या को पितरों की तिथि कहा गया है। यह किसी भी हिंदू माह के कृष्ण पक्ष का अंतिम दिन होता है। माघ माह की अमावस्या को देश की पवित्र नदियों व सरोवरों में स्नान किया जाता है। पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण तथा पिंड दान आदि किया जाता है। माना जाता है कि इससे पितृ दोष व जन्मकुंडली में अशुभ प्रभाव दे रहे सभी दोषों का दुष्प्रभाव दूर होता है। इस बार माघ अमावस्या 21 जनवरी, 2023 (शनिवार) को आ रही है।

बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा)
बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित है। ज्ञान तथा बुद्धि की प्राप्ति के लिए ही मां सरस्वती की पूजा की जाती है। यह हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन शीत ऋतु का समापन होकर बसंत का आगमन होता है। इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी, 2023 (गुरुवार) को आ रहा है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, जनवरी 2023 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
जनवरी 23, 2023, सोमवार को 01:51 पी एम बजे

पंचक अंत
जनवरी 27, 2023, शुक्रवार को 06:37 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जनवरी 2023 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
जनवरी 9, 2023, सोमवार को 06:05 ए एम बजे

गण्ड मूल अन्त
जनवरी 11, 2023, बुधवार को 11:50 ए एम बजे

गण्ड मूल आरम्भ
जनवरी 18, 2023, बुधवार को 05:23 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
जनवरी 20, 2023, शुक्रवार को 12:40 पी एम बजे

गण्ड मूल आरम्भ
जनवरी 26, 2023, बृहस्पतिवार को 06:57 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 07:06 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , जनवरी 2023 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जनवरी 9, 2023, सोमवार को 10:54 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 10, 2023, मंगलवार को 12:09 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 13, 2023, शुक्रवार को 06:17 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 14, 2023, शनिवार को 06:54 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 17, 2023, मंगलवार को 06:49 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 17, 2023, मंगलवार को 06:05 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 20, 2023, शुक्रवार को 09:59 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 20, 2023, शुक्रवार को 08:10 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 25, 2023, बुधवार को 01:53 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 25, 2023, बुधवार को 12:34 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 08:43 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 08:48 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जनवरी 2023 🌹🕉️

जनवरी 18, 2023, बुधवार
07:13 ए एम से 05:23 पी एम

जनवरी 27, 2023, शुक्रवार
07:11 ए एम से 06:37 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 8, 2023, रविवार
07:14 ए एम से 06:05 ए एम, जनवरी 09

जनवरी 10, 2023, मंगलवार
07:14 ए एम से 09:01 ए एम

जनवरी 18, 2023, बुधवार
07:13 ए एम से 05:23 पी एम

जनवरी 22, 2023, रविवार
06:30 ए एम से 07:12 ए एम

जनवरी 26, 2023, बृहस्पतिवार
06:57 पी एम से 07:11 ए एम, जनवरी 27

जनवरी 27, 2023, शुक्रवार
07:11 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 28

जनवरी 30, 2023, सोमवार
10:15 पी एम से 07:09 ए एम, जनवरी 31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 14, 2023, शनिवार
06:14 पी एम से 07:22 पी एम

जनवरी 23, 2023, सोमवार
03:21 ए एम से 07:12 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 3, 2023, मंगलवार
07:13 ए एम से 04:26 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 13, 2023, शुक्रवार
04:36 पी एम से 07:14 ए एम, जनवरी 14

जनवरी 14, 2023, शनिवार
07:14 ए एम से 06:14 पी एम

जनवरी 24, 2023, मंगलवार
12:26 ए एम से 07:12 ए एम

जनवरी 24, 2023, मंगलवार
07:12 ए एम से 04:40 पी एम

जनवरी 24, 2023, मंगलवार
09:58 पी एम से 07:11 ए एम, जनवरी 25

जनवरी 25, 2023, बुधवार
07:11 ए एम से 08:05 पी एम

जनवरी 26, 2023, बृहस्पतिवार
06:57 पी एम से 07:11 ए एम, जनवरी 27

जनवरी 27, 2023, शुक्रवार
07:11 ए एम से 06:37 पी एम

जनवरी 29, 2023, रविवार
08:21 पी एम से 07:09 ए एम, जनवरी 30

जनवरी 30, 2023, सोमवार
07:09 ए एम से 07:09 ए एम, जनवरी 31

जनवरी 31, 2023, मंगलवार
07:09 ए एम से 12:39 ए एम, फरवरी 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि पुष्य योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 8, 2023, रविवार
07:14 ए एम से 06:05 ए एम, जनवरी 09

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 09 जनवरी, 2023 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
आज आपकी सेहत पहले से ज्यादा अच्छी रहेगी. पार्टनर को आपकी मदद से फायदा हो सकता है. प्रेमी से कोई गिफ्ट मिल सकता है. रोमांस रोमांचक होगा इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें. आज किसी चिन्ता के कारण मन व्यथित हो सकता है, अत: आप-अपने मन को केन्द्रित करने का प्रयास करें. संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. सबका सम्मान करें. गरीब कन्या को वस्त्र दान करें.
पति-पत्नि के बीच तालमेल बना रहेगा. आज आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन अनुकूल है. लव लाइफ में रुकावटें दूर होंगी.

वृष 🔥
आशावादी बनें और अपने उजले पक्ष को देखें. आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोल सकती हैं. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ खर्च नहीं होगा. बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेवजह मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं. मानसिक शान्ति बहुत महत्वपूर्ण है,इसके लिए आप किसी बाग़ीचे, नदी के तट या मंदिर पर जा सकते हैं.
सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है.

मिथुन 🔥
आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा. थोड़ी-सी मेहनत से ही आपको बड़ा मुनाफा मिलेगा. आप जीवनसाथी के साथ डिनर करने किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाएंगे, आप दोनों के रिश्ते में और मिठास बढ़ेगी. बच्चे दोस्तों के साथ गेम खेलकर समय बिताएंगे. आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा. आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं. जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार होंगे. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आज के दिन लव लाइफ सामान्य रहेगी. आप आप लव लाइफ से जुड़ा बड़ा फैसला कर सकते हैं.

कर्क 🔥
घर और संपत्ति से जुडे़ कार्यों में संभलकर चलने की सलाह है. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नए काम या जिम्मेदारियां मिलने की संभावनाएं हैं. किसी खास इंसान से आप अपने मन की बातें शेयर करेंगे. कुछ बड़े फैसले भी आप ले सकते हैं. आपको सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है. अपने जीवन साथी के साथ लंबे समय से चली आ रही दलीलें सुलझ जाएंगी और चीजें फिर से सामान्य हो जाएंगी. आपका वित्त अच्छा रहेगा.
पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है. पार्टनर की कोई छोटी बात आपको ज्यादा परेशान कर सकती है.

सिंह 🔥
लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें. ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा. ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है. जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें. अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों.
पति-पत्नी के लिए दिन अच्छा होगा. कुछ लोग प्यार को शादी में बदलने का मन बना सकते हैं. किसी दोस्त से संबंध मजबूत हो सकते हैं. सहयोगी से आकर्षण बढ़ेगा.

कन्या 🔥
आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे, साथ ही आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आपको आनंद की अनुभूति होगी. आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो आपके बिजनेस में फायदा दिलायेगा. आप किसी खास विषय पर परिवार वालों से बातचीत करेंगे. कंप्यूटर क्लास ले रहे छात्रों को आज कुछ अच्छा सिखाने को मिलेगा. आज कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. आज कुछ नयी सफलताएं आपकी डायरी में जुड़ेगी. साथ ही अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे.
आज प्रेमी और आपके बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. कोशिश करें पार्टनर के साथ बहस ना करें. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. तनाव से बचें.

तुला 🔥
आज आपकी आर्थिक उन्नति के संकेत मिल रहे हैं. छात्र अपनी पढ़ाई में उम्दा प्रदर्शन करेंगे. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. आपके जीवनसाथी पर बेवजह संदेह करने की आपकी आदत आपके रिश्ते में समस्याएँ पैदा कर सकती है. अपने साथी पर भरोसा करना जरूरी है. प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.
आज अपने साथी से बेवजह बहस करने से बचें. इससे दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है. प्रेमी के मन का ख्याल रखें. पार्टनर से सोच-समझकर बात करें.

वृश्चिक 🔥
अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फंसे इंसान की मदद करने के लिए करें. याद रखें यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं. रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी.
आज लव पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. आज थोड़ा संभलकर रहें. अनैतिक कार्य से दूरी बनाएं रखें. वरना पार्टनर आपको छोड़ के जा सकता है.

धनु 🔥
आपका दिन मिला-जुला रहेगा. कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे लोगो को आज नया प्रोजेक्ट मिलेगा. इस प्रोजेक्ट से उन्हें अच्छा धन लाभ भी होगा. इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. मेहनत के बल पर उन्हें अपने करियर में सफलता हासिल होगी. ऑफिस में एक साथ कई तरह के काम हाथ में लेने से आप उलझ सकते है, बेहतर रहेगा एक-एक करके काम पूरा करे. कुछ कार्यो में ओवर कॉन्फिडेंस के कारण आपको नुकसान भी हो सकता है.
आज आपके एक्स्ट्रा अफेयर शुरू होने की संभावना बन रही है. आज आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे.

मकर 🔥
आज आपका पार्टनर बिना कहे आपके दिल की बात समझ सकता है. प्यार बढ़ेगा. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ सकती है. परिवार के साथ धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं. कुछ ऐसी बातें या ऐसी चीजें सामने आ सकती हैं जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. शादीशुदा लोगों को भी पार्टनर से मदद मिल सकती है.
पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी. प्रेमी के लिए आप गिफ्ट खरीदें इससे वह आपसे खुश होगा.

कुंभ 🔥
भावनाओं का ज्वार तेज़ी पर होगा, आपका व्यवहार आस-पास के लोगों को भ्रमित करेगा, अगर आप तुरन्त परिणाम चाहेंगे तो निराशा आपको घेर सकती है. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आए तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है.
आज रिलेशनशिप को आगे बढ़ा सकेंगे. पार्टनर से आपको खूब प्यार मिलेगा. आज आपके रोमांटिक मूड में रहेंगे. सिंगल लोगों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा.

मीन 🔥
आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिलेगे. कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बनाएगी. आपका मूड काफी अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी. दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन बढ़िया है. आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू करने का मन बनायेंगे. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में प्रभाव बढ़ेगा. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.
पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है लेकिन बाद में माहौल ठीक हो जाएगा. आज पार्टनर से रोमांस मिलेगा. आज का दिन लव लाइफ के लिए नार्मल रहेगा.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Spread the love