स्वच्छ गंगाजल की आपूर्ति और यमुना शुद्धिकरण के लिए बेहद खास होगा यह साल : पं. श्रीकान्त शर्मा

ब्रेकिंग न्यूज़

ये कहा-

  • प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर ऊर्जा मंत्री ने दी पूरे हो चुके और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कान्हा की नगरी में किये ऐतिहासिक विकास कार्य
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूरी हो जाएगी यमुना में गिरने वाले 35 नालों की टैपिंग
  • मथुरा-वृंदावन में 2.40 लाख लोगों को मिल रहा गंगाजल
  • स्वस्थ तन और मन के लिए जवाहर बाग सहित 150 पार्क, दो ओपन थिएटर
  • निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जनपद में 1165 करोड़ रूपये के बिजली के कार्य
  • 150 एकड़ कुम्भ व नजदीकी क्षेत्र का होगा संरक्षण, घाटों का होगा विस्तार और नवीनीकरण
  • 450 कच्ची कॉलोनियों को भी चरणबद्ध तरीके से जलभराव से मुक्ति और पक्की सड़क मिल रही
  • 162 प्राइमरी स्कूलों को आरओ वाटर और 85 स्कूलों को डेस्क व बेंच मिले
  • 94 लाख रुपये से 85 स्कूलों को डेस्क व बेंच भी दी गई
  • जिला अस्पताल को कोरोना से लड़ाई के लिए 1 करोड़ रुपये

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने मथुरा-वृन्दावन के पुरातन स्वरूप के संरक्षण, बुनियादी आधुनिक सुविधाओं के विकास, स्वच्छता को बढ़ावा और ब्रजवासियों व श्रद्धालुओं के आरोग्य को लेकर किये गए कार्यों व नये साल में मिलने जा रहे उपहारों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या खारे पानी से निजात, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ हवा, जलभराव से मुक्ति, सौंदर्यीकरण और यमुना शुद्धिकरण की दिशा में हो रहे ऐतिहासिक कार्यों का लाभ ब्रजवासियों को मिल रहा है और वित्तीय वर्ष 2021-22 इस दिशा में बेहद खास होगा।

भूजल में टीडीएस बेहद खतरनाक स्तर तक होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था। शहर को पहली बार गंगाजल दिसंबर 2019 से मिला। अब 25 MLD पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे फिलहाल मथुरा-वृंदावन की 2.40 लाख आबादी को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। वर्ष 2021 तक 176 किलोमीटर की लाइन पहले फेज में डल रही है। 82 किलोमीटर का काम पूरा कर 11,238 कनेक्शन दिए गए हैं। इस वर्ष 47 करोड़ की लागत से 94 किलोमीटर और लाइन बिछाई जाएगी। जिससे हजारों परिवार लाभान्वित होंगे। 15 हजार नये कनेक्शन शहर को मिलेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर घर को नल से जोड़ने का व्यापक अभियान चल रहा है।

प्राथमिक स्कूल में बच्चों को शुद्ध पेयजल देने व बीमारियों से रक्षा के लिए आर ओ प्लांट लगाए गए हैं। 3 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से लगे 109 आर ओ प्लांट से 162 स्कूल के अलावा स्पोर्ट्स स्टेडियम, कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज को शुद्ध जल मिल रहा है। 94 लाख रुपये से 85 स्कूलों को डेस्क व बेंच भी दी गई हैं।

मोदी जी के नदियों को स्वच्छ करने के संकल्प की दिशा में यमुना जल को आचमन के लायक बनाने के लिए इसमें मथुरा और वृन्दावन के गिरने वाले 35 गंदे नालों की टैपिंग इस साल पूरी हो जाएगी। मथुरा के 20 नालों की टैपिंग का लाभ जून 2021 से मिलने लगेगा। वृन्दावन के 12 में से 11 नालों की टैपिंग पूरी हो गई है। गंदे पानी के शोधन के लिए मसानी STP और ट्रांस यमुना TTRO प्लांट की 480 करोड़ की लागत से 50 MLD क्षमता बढ़ाई जा रही है। यह कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा यमुना शुद्धिकरण के लिए 3 करोड़ 35 लाख की लागत से मोक्ष धाम भी बनकर तैयार हो गया है। साधु समाधि, गौ समाधि की जगह निर्धारित की गई है। इनकी फेंसिंग, सोलर लाइट, बाउंड्रीवॉल और पहुंच मार्ग का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहली बार वृन्दावन में आयोजित हुए इतने भव्य और दिव्य कुम्भ के लिए निर्धारित व आसपास के 150 एकड़ स्थान को अतिक्रमण मुक्त रख भविष्य के लिए संरक्षित किये जाने के आदेश दिए हैं। इस वर्ष 177.81 करोड़ की लागत से यमुना घाटों के विस्तार, नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्य भी होने हैं। देवराह बाबा की समाधि की सुरक्षा के साथ ही वृन्दावन में शहर की बाढ़ से सुरक्षा पर तीन करोड़ खर्च होंगे।

जलभराव से मुक्ति के लिए बड़े नालों और नालियों का काम चल रहा है। 179 करोड़ रुपये की लागत से 130 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जा रही इसमें 82 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। 450 कच्ची कॉलोनियों को भी चरणबद्ध तरीके से पक्की सड़क और सीवर से जोड़ा जा रहा है।

पीएम मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के फलस्वरूप स्वच्छता में मथुरा-वृन्दावन की रैंकिंग 428 से बढ़कर 39 हुई है। जनसहयोग से इसे और आगे ले जाना है।

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव उपकरणों की खरीद और संसाधन बढ़ाने के लिए जिला अस्पताल को 1 करोड़ रुपये दिए गए। इससे एक सुपर स्पेशिलिटी वार्ड भी बना।

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत छटीकरा से प्रेम मंदिर तक सौंदर्यीकरण का कार्य 25 करोड़ 71 लाख की लागत से करने का प्रस्ताव तैयार हो गया है।

38 करोड़ रुपये की लागत से प्रो पुअर पर्यटन योजना के तहत श्री बांके बिहारी मंदिर की 22 कुंज गलियों व श्री कृष्ण जन्मस्थान के मार्गों का विकास लगभग पूरा हो रहा है। 23 अन्य कुंज गलियों के विकास पर भी कार्य शुरू होगा।

23.5 करोड़ रुपये की लागत से श्री कृष्ण जन्मभूमि में रास लीला मंच, कृष्ण लीला के डिजिटल मंचन, पार्क, प्रमुख मार्ग का निर्माण भी इस वर्ष पूरा हो जाएगा।

पूर्व सरकार में अवैध अतिक्रमण और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए प्रसिद्ध जवाहर बाग अब बच्चों व परिवारों की पसंदीदा जगह है। 16 करोड़ की लागत से इस 153 एकड़ पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है। यह जॉगिंग ट्रैक, एम्फी थिएटर, मेडिटेशन एरिया, सूर्य नमस्कार पॉइंट, नक्षत्र वाटिका ,नवग्रह वाटिका और पंच वाटिका से सुसज्जित है। शहीद पुलिस अधिकारी मुकुल द्विवेदी और संतोष यादव के नाम पर वाटिकाओं के नाम रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। इस वर्ष शहर में 150 अन्य पार्क तैयार हो जाएंगे।

ट्रैफिक की समस्या से प्रमुख बाजारों को निजात के लिए 24 करोड़ रुपये की लागत से जुबली पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग और ओपन थिएटर का लाभ मिलने जा रहा है। यह 325 वाहनों की पार्किंग, 250 स्ट्रीट वेंडर्स, 2000 लोगों के ओपन थिएटर में बैठने की सुविधायुक्त है।

उपभोक्ताओं को निर्बाध और पर्याप्त बिजली देने के लिए चार साल में 1165 करोड़ रुपये के बिजली के काम जनपद में हुए। जिले में 1 लाख 38 हजार घरों को बिजली कनेक्शन, 13 नये सब स्टेशन, 32 की क्षमता वृद्धि, 7334 नये ट्रांसफार्मर, 236 किलोमीटर की अंडरग्राउंड केबलिंग हुई। ट्रिपिंग फ्री बिजली के लिए डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन सब स्टेशनों को जोड़ा जा रहा है।

Spread the love