10 साल से वांछित गैंगस्टर को फरह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

मथुरा समाचार

-2500 रुपये का इनाम घोषित था अपराधी पर

भरतलाल गोयल, NEWS 4LIVE
—–‐——————————–
फरह। फरह पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रैपुराजाट के समीप मुठभेड करते हुए 10 साल से वांछित चल रहे एक गैगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अपराधी पर 2500 रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस की कार्यवाही से बदमाशों में हडकंप मच गया है,वही आम जनमानस में पुलिस की कार्यवाही प्रशंसा में है।
एसएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने इनामी बदमाशों की धर पकड के लिये अभियान छेड़ दिया है। प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि रैपुरा पुल के नीचे एक अपराधी टाइप का व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के इन्तजार मे खडा है। सूचना पर पुलिस ने आनन फानन में उसे चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देख कर उसने फायरिंग शुरु कर दी।पुलिस मोर्चा लेकर वही बैठ गाय। बदमाश के जब कारतूस खत्म हो गये तो पुलिस ने झपट्टा मारकर उसे दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक रमेश भारद्वाज ने बताया कि अपराधी भीकम उर्फ पप्पू पुत्र बाबू लाल निवासी भदाया थाना फरह (उम्र करीव 55 वर्ष ) वर्ष थाना हाजा के मु0अ0सं0 185/2011 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट में वाँछित चल रहा था। इस पर 2500 रूपये का इनाम भी रखा गया था।

ये रहे गिरफ्तार करने वाली टीम में

प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश प्रसाद भारद्वाज,
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह,
सिपाही विनोद कुमार, रीतेश कुमार थाना फरह मथुरा ।

Spread the love