मथुरा। मथुरा वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास भंडारे लगवाने की स्वीकृति दिलाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में महापौर विनोद अग्रवाल ने अवगत कराया है कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जन्मभूमि के आसपास स्थानीय निवासियों द्वारा पिछले काफी वर्षों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है, इसके कारण स्थानीय निवासियों में चर्चा है कि हमारे मुख्यमंत्री तो हिंदू उत्सवों को धूमधाम से मानना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन सफाई के बहाने ठीक उसी प्रकार से भंडारों पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिस प्रकार से विपक्षी पार्टियों के द्वारा कांवड़ यात्रा, दुर्गा पूजा आदि पर प्रतिबंध लगाते थे।
महापौर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिला एवं पुलिस प्रशासन को त्वरित निर्देश जारी करने की कृपा करें और भंडारों को लगाने की परमिशन प्रदान कराएं।