गाजियाबाद। नव युवा शक्ति संगठन के तत्वधान में कृष्णा त्यागी के नेतृव में एक बार पुनः 15 तारीख़ को the Kerala story फ्री दिखाईं जाएगी ।
कृष्णा त्यागी ने हिंदू समाज के सभी लोगो से इस फिल्म को देखने की अपील की है 15 तारिख से पहले भी इन्होंने हिन्दू बहनों को यह फिल्म फ्री दिखाईं थी और 15 तारिख को अपने जन्मदिन के उपलक्ष में इस फिल्म को पुनः अपने लोगो को फ्री दिखाने का निर्णय लिया है ।
कृष्णा त्यागी का कहना है की भारतीय इतिहास में इतना कड़वा सच कहने का और दिखाने का साहस पहली बार किसी फिल्मकार ने किया है फिल्म केवल हिंदू लड़कियों को ही नहीं अपितु हर उस व्यक्ति को देखनी चाहिए जो अभी भी सेकुलरिज्म में फंसा हुआ है ताकि हर व्यक्ति सावधान होकर अपने बच्चों को बचपन से संस्कार देकर बच्चों को नर्क में जाने से बचा सके ।
हिन्दू समाज में एक से बढ़ कर एक व्यक्ति है और यदि वो जिमेदारी उठाए और समाज के सभी वर्गो के लोगो को फिल्म दिखाए तो समाज में घृणित मानसिकता के खिलाफ एक जागृति आयेगी ।
रिपोर्ट अरुण वर्मा