गाजियाबाद। नव युवा शक्ति संगठन के राष्ट्र अध्यक्ष के नेतृव में राज नगर गौर मॉल में फ्री दिखाईं गई the Kerala story फिल्म।
इस दौरान नवयुवशक्ति संगठन के अध्यक्ष कृष्णा त्यागी का कहना है की इस फिल्म ने वो नगी सच्चाई दिखाई है जो बड़े बड़े मुल्ला मोलवियो ने छुपाई रखी ,भांड बॉलीवुड ने छुपाई रखी है ।
आज तक हिन्दूओं के उपर pk जेसी अनेकों फिल्मे बनाई गई कही किसी कोने में आवाज नही उठी
पर आज जैसे ही किसी निर्देशक ने इतना साहस किया दिखाने का वैसे ही दोनो निर्देशकों को धमकी मिलना चालू हो गई ।
इसकी सबसे बड़ी वजह है भारतीय राजनीति में नेताओ ने कभी खुद की महत्वकांक्षा से बढ़कर देश और संस्कृति के विष्य में नही सोचा
अध्यक्ष कृष्णा त्यागी यूट्यूबएर ध्रुव राठी पर भी जम कर बरसे उन्होने कहा की राठी ने एक कमरे में बन्द होकर कही कही से कुछ कुछ निकाल लिया और एक आधे घण्टे का एपिसोड तयार कर दिया।
जबकि उसको सच्चाई दिखाने या देखने के लिए कभी जमीन पर उतर कर नही आए ।
बाकी इस दौरान संगठन के संयोजक अस्वानी गुलाटी जी भी मौजूद रहे उन्होनें भी बाकी हिंदू संगठन से अपील करते हुए अपनी तरह सबको फ्री मूवी दिखाने के लिए कहा ।
इस दौरान सैकडो लड़किया और महिला भी सामिल रही। लोग इस फ़िल्म को द्वखकर काफी जागरूक हुए।
रिपोर्ट अरुण वर्मा