मथुरा । बलदेव थाना क्षेत्र के नगला अर्जुन के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर केशव ने किशोर कारागार में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बलदेव पुलिस ने 3 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे किशोर कारागार भेजा था। बताया जा रहा है कि नागला अर्जुन की रहने वाली एक किशोरी के साथ केशव का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जनवरी के माह में दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली थी। पुलिस ने 21 जनवरी को गुमशुदी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन की तो 3 फरवरी को पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। जब मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के बयान हुए तो लड़की मुकर गई और केशव को किशोर कारागार भेज दिया।