मथुरा। उपचार के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जनरल गंज स्थित एक निजी हॉस्पिटल में हंगामा कर तोड़फोड़ की। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की।
थाना हाइवे क्षेत्र निवासी गर्भवती रशिमी को गत दिवस भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ ड पी गोयल के गोपी कृष्ण नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उसने बेटी को जन्म दिया। परिवार में खुशी का माहौल था। इसी बीच रविवार तड़के अचानक तबियत बिगड़ने पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में हंगामा किया और तोड़फोड़ की। यहां चारों तरफ कांच ही कांच था। चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा समझाने के बाद भी आक्रोशित परिजन नहीं माने, चिकित्सक से भी अभद्र व्यवहार किया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और प्रकरण की जानकारी की। इधर आईएमए के उपाध्यक्ष डा.गौरव भारद्वाज एवं अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे और जानकारी की। इधर विवाद के कारण ओपीडी प्रभावित रही। हॉस्पिटल प्रशासन ने उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही से इंकार किया है। नर्सिंग होम संचालक एवं भाजपा नेता डा.डीपी गोयल एवं आईएमए सचिव डा.प्रवीन गोयल से संपर्क करने के बाद भी बातचीत नहीं हो सकी।