गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र में महिला टीचर से लूट-अपहरण करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसके दोनों पैरो में गोली लगी है। बदमाश ने 26 अक्टूबर को वारदात की थी।
गाजियाबाद थाना लोनी क्षेत्र इलाके में पुलिस और बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस के मुताबिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार बदमाश आया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है।