बैंड की धुन-कोल्ड फायर के बीच दूल्हे-दूल्हन ने किया डांस, सेल्फी के बीच बच्चों ने भी की मस्ती

देश

मथुरा। आज कल वैवाहिक समारोह को यादगार बनाने के लिए युवा कुछ अलग करते रहते हैं,जिससे उसकी चर्चा होती रहे। ऐसा ही कुछ देखने को मिला गत स्थानीय एक मैरिज होम में। यहां बैंड-बाजे के बीच घोड़े पर सवार दूल्हे पर फूलों की वर्षा एवं कोल्ड फायर के बीच परिजन भी स्टेज की ओर बढ़े। इस दौरान उसके मित्रों एवं परिजनों ने डांस किया तो सभी उनकी तरफ देखने लगे।


यहां बिजली विभाग के ठेकेदार एवं चंदनवन निवासी मनोज चौधरी-मंजू देवी के पुत्र नितेश एवं सदर बाजार अशोक विहार निवासी विनोद चौधरी-राजकुमारी की पुत्री प्रिया का विवाह समारोह था।

समारोह स्थल पर आशीर्वाद देने पहुंचे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, इंजीनियर, ठेकेदार, रिश्तेदार, मित्र आदि व्यजंनों एवं भोजन का आनंद ले रहे थे। इसी बीच दूल्हे नितेश ने बैंड बाजे के बीच विवाह समारोह स्थल पर एंट्री की। फूलों की वर्षा एवं जमकर डांस हुआ।

बैंड बाजे की धुन, फूलों की वर्षा एवं कोल्ड फायर के बीच सभी डांस करते रहे। कुछ देर बाद ही दूल्हन प्रिया की धमाकेदार एंट्री हुई तो सब लोग उसकी तरफ देखने लगे और फोटोग्राफी की। बैंड की धुन एवं फिल्मी गानों पर आगे चल रहीं महिलाओं,मित्रों ने डांस किया। छोटे-छोटे बच्चे डीजे पर डांस कर मस्ती ले रहे थे। स्टेज पर मधुर धुन एवं कोल्ड फायर के बीच जयमाला कार्यक्रम हुआ। शादी समारोह में आए लोग एवं फोटोग्राफर अलग-अलग एंगल में फोटो बना रहे थे। दूल्हे-दूल्हन के साथ सेल्फी ली जाती रही। समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। अतिथियों का बलवीर सिंह सूबेदार,मनोज चौधरी आदि स्वागत कर फोटो खिंचवाते रहे। इस समारोह की चर्चा होती रही।

Spread the love