मथुरा। तीन बार के सांसद रहे तेजवीर सिंह को भाजपा नेतृत्व ने राज्यसभा सांसद उम्मीदवार बनाया है। तेजवीर सिंह मथुरा से 1996, 1998 और 1999 में सांसद रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को इसका पत्र जारी किया है।
तेजवीर सिंह के राज्यसभा सांसद का उम्मीदवार बनने के बाद हेमा मालिनी के द्वारा एक बार फिर से मथुरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल हो गई है।
तेजवीर सिंह नामित होने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महापौर विनोद अग्रवाल, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव दीपांकर भाटिया, चिंताहरण चतुर्वेदी और सुनील चतुर्वेदी आदि ने हर्ष जताया है।