केएम विवि की लैब देख छात्र-छात्राएं हुए प्रसन्न
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली एवं छात्र- छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं को जानने के लिये पं. दीनदयाल राजकीय मॉडर्न इंटर कालेज पाडल गोवर्धन के छात्र-छात्राओं ने प्रयोगशाला, म्यूजियम एनाटोमी, लाइब्रेरी संचालित कक्षाओं सहित खेल मैदान का भ्रमण किया।
पं. दीनदयाल राजकीय मार्डन इंटर कालेज के प्रवक्तागण हर्ष त्यागी, नरेश शर्मा, रजत यादव, अतुल पांडेय एवं रंजित सरोज आदि अपने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लेकर केएम विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां विवि के कुलसचिव पूरन सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में संचालित कक्षाएं, शिक्षक एवं शिक्षा प्रणाली रोजगारपरक व भविष्योन्मुखी है तथा संचालित कोर्सेस में छात्र एवं छात्राओं के हितों को ध्यान में किए गए हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज ओझा ने बताया कि पॉडल गोवर्धन के इंटर कालेज के अध्यापक अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेकर केएम विश्वविद्यालय में भ्रमण करने आए, जहां उन्होंने बॉयोकैमिस्ट्री, एनाटॉमी सहित कई डिपार्टमेंट्स का भ्रमण कर करते हुए कैम्पस की प्रशंसा की है।इंटर कालेज के प्रवक्ता हर्ष त्यागी ने बताया कि यहां छात्र-छात्राओं ने बॉयोकैमिस्ट्री, डाईमेस्टीक, एनाटॉमी, एकेडमिक ब्लॉक, म्यूजियम, लाइब्रेरी डिपार्टमेंट को देखा, यहां हमने जाना कि ह्यूमन हार्ट के अंदर, ह्यूमन बॉडी में कैसे कार्य करता है। वहीं छात्रों ने बताया यहां का भ्रमण जिज्ञासा भरा रहा। विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सेस भविष्य को ध्यान में रखते हुए चल रहे हैं, हम भी अपनी माध्यामिक शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत यही प्रवेश लेंगे।