विधायक व ब्लॉक प्रमुख के हाथों स्मार्ट फोन पाकर चहके स्टूडेंट्स

टॉप न्यूज़

सरकार विद्यार्थियों और गरीबो के हित में कर रही कार्य: पूरन प्रकाश

धन्वंतरि एजुकेशनल इंस्टिट्यूट फरह में में हुआ आठ कॉलेज का टेबलेट वितरण समारोह

भरतलाल गोयल

फरह । बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में हर वर्ग का बिना किसी भेदभाव के समुन्नत विकास हुआ है। श्री प्रकाश धन्वंतरि एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में बीते दिन टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास को ही पंख नहीं लगे हैं अपितु गुंडा माफिया भी पस्त हुआ है। बाबा ने माफियाओं की कमर तोड़ी है। ब्लाक प्रमुख अनिल तरकर ने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों के हित में भी कार्य कर रही है। टेबलेट और स्मार्ट फोन स्टूडेंट के अध्ययन में मददगार बनेंगे। एसडीएम प्रशांत नागर ने भी छात्रों को प्रेरित किया । कार्यक्रम में विधायक पूरन प्रकाश, प्रमुख( पति) अनिल तरकर ,एसडीएम सदर और तहसीलदार व कॉलेज प्रबंधन द्वारा सात कॉलेज के
छात्रों को स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरित किए।
धन्वंतरि एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (फरह)में बीए , बीएससी, बी एड, आईटीआई , एमबीए और फार्मेसी
के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टैबलेट वितरित किये गए । तहसीलदार राजवीर भास्कर ने कहा कि छात्र योजना का लाभ लें। मुख्य अतिथि और अधिकारीद्वय, कॉलेज सचिव प्रियंक सारस्वत के हाथो टेबलेट और स्मार्ट फोन पाकर स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। संस्था सचिव प्रियंक सारस्वत ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि तकनीकी शिक्षा में टैबलेट से काफी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में लगभग 250 स्टूडेंट्स को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए गए। संचालन प्रभारी दिलीप कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम सदर प्रशान्त नागर ,तहसीलदार सदर राजकुमार भास्कर ,नायब तहसीलदार सदर,
कॉलेज सचिव प्रियंक सारस्वत, कॉलेज उपाध्याय देवेश कुमार सारस्वत ,सचिन अग्रवाल, अनिल तरकर, नरेंद्र, सूर्यांश चौहान, भरत गोयल, वीरेंद्र सिंह, रामचरण शास्त्री, सविता,श्याम, भोला चौधरी, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ठा.सुरेश तरकर , अनिल रावत ,हरिओम प्रधान, भीकम चंद दुबे ,लाल सिंह ,गंगा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Spread the love