श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा शुक्रवार को

देश


मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत वितरण अभियान के अंतर्गत विशाल अक्षत कलश रथ यात्रा शुक्रवार 22 दिसंबर दोपहर एक बजे से सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर से प्रारंभ होगी।
रथयात्रा सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर से शुरू होकर आगरा रोड, होली गेट, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, घीया मंडी, चौक बाजार, स्वामी घाट, विश्राम घाट से होली गेट होते हुए वापस दीनदयाल नगर शिशु मंदिर पर समाप्त होगी। रथ यात्रा में माता एवं बहिनें पीले और लाल वस्त्रों में सुसज्जित कलश के साथ यात्रा में सम्मिलित होंगी। रथ यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं प्रभु श्री राम की आरती कर रामभक्त स्वागत करेंगे।


श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के महानगर संयोजक विजय बंटा ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व चलाए जा रहे हैं पूजित अक्षत अभियान के जन जागरण की दृष्टि से समिति द्वारा पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। 500 वर्षों के पश्चात नूतन मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा होने पर यह यात्रा संपूर्ण समाज को अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का दर्शन कराएगी। यात्रा में श्री राम रथ के आगे अयोध्या से आयोजित पूजित अक्षत रखे जाएंगे। समिति ने समस्त धर्म प्रेमी मातृशक्ति एवं नागरिकों से यात्रा मार्ग में प्रभु श्रीराम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Spread the love