मथुरा। डाक विभाग में महिला सम्मान बचत पत्र के खाते महिलाओं द्वारा खुलवाए जा रहे हैं। बचत पत्र खाता खुलवाकर महिलाएं सेल्फी पाइंट पर फोटो खिचवा रही हैं। एफडी करा के कहा जा रहा है कि मैने किया अपना भविष्य सुरक्षित। योजना की जानकारी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को दी जा रही है।
भारत सरकार द्वारा डाक विभाग में महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की है। इसमें दो साल के लिए पैसे जमा कराना है। इसमें साढ़े सात प्रतिशत की ब्याज मिलेगी। एक हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक की एफडी करा सकते हैं। डाक विभाग के प्रवर डाकपाल देवन्द्र सिंह के अनुसार इस योजना में 80 से अधिक खाते खुल गए हैं। लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। सभी को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। यदि कोई महिला दो लाख रुपये इस योजना में जमा कराती है तो उसे दो साल बाद दो लाख 32 हजार 44 रुपये मिलेंगे। प्रतिदिन महिलाएं एफडी बनवाकर सेल्फी पाइंट पर फोटो भी खिचवा रही हैं।