पिंटू उपाध्याय
मथुरा। कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर विशेष किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 4 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमन वर्मा और सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत अप एवं डाउन की गाड़ी संख्या 14211, 12925, 12189, 12485, 12192, 12617, 14309,12808,12280, 12618 एवं 11078 को अतिरिक्त ठहराव देकर कोसीकलां स्टेशन पर सघन चैक कराया गया। चेकिंग के दौरान रेलवे अधिकारी, निरीक्षक, 12 आरपीएफ,13 जीआरपी कर्मचारी, 22 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को एक साथ कोसीकलां स्टेशन पर लगाया गया। चेकिंग के दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा। लोग इधर-उधर भागते दिखे, कोई टॉयलेट में छिपा तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे । इस अभियान में कुल 475 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप 2,01,000/- रु. रेल राजस्व अर्जित किया गया । जिसमे बिना टिकट 242 यात्रियों से रु. 1,17,030/- , 196 अनियमित यात्रियों से रु. 80170/- तथा गंदगी फैलाते हुए 37 केस रु. 3800/- जुर्माना किया गया ।
जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चैकिंग स्क्वाड, विशेष चेकिंग एवं मजिस्ट्रेट चेकिंग दल द्वारा मथुरा पलवल खण्ड दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है । मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेल अपने यात्रियों को उचित गुणवत्ता का भोजन तथा सुखद यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है ।