हरियाली तीज: बांकेबिहारी के हिंडोला दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

टॉप न्यूज़

वृन्दावन। धर्मनगरी में हरियाली तीज के पावन पर्व पर वृन्दावन की पंचकोसिय परिक्रमा लगाने के साथ यमुना स्नान और पूजन-अर्चन करने के लिए सुबह से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा ।
हरियाली तीज का उत्साह विभिन्न मंदिर देवालयो के साथ नगर में चहुँओर देखने को मिल रहा था। देश के विभिन्न प्रान्तों से आए श्रद्धालु और पर्यटकों ने हर्षोल्लास के साथ विभिन्न मंदिरों में सजाए गए हिंडोला के दर्शन कर अपने आराध्य ठाकुरजी को नमन किया ।
नगर के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हरियाली तीज की सबसे अधिक रौनक देखने को मिल रही है। यहां सुबह से ही ठाकुरजी के हिंडोला दर्शन के लिए भारी सैलाब उमड़ रहा है।
इसके अलावा कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर आदि मंदिर इलाकों में बुधवार सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दिया। मंदिर क्षेत्रों में अपने आराध्य के अभिलाषा लेकर आए श्रद्धालु व पर्यटक मंदिर पट खुलने से पूर्व यमुना के प्राचीन घाटों पर यमुना स्नान करते दिखाई दिए । वहीं राधे राधे और जय बिहारी जी के जयघोष के साथ हजारों श्रद्धालुओं पंचकोसिय परिक्रमा मार्ग में भक्तिभाव से सराबोर नजर आए।

Spread the love