मथुरा (चौमुहाँ)। ब्लॉक क्षेत्र चौमुहाँ के उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) परखमगूजर में सोमवार को गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई।विद्यालय के छात्रों ने गीत- “साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल” पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। गांधी जी की वेश भूषा में बच्चों ने सराहनीय अभिनय पेश किया। गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित लघु नाटक हुआ। बच्चों ने सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। विद्यालय के शिक्षक भानु प्रताप गौतम ने कहा सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गांधी जी के त्याग बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है साथ ही साथ गांधी जी के जीवन संघर्ष उनकी देश एकता सेवा उनकी जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।उन्होंने देश के भावी कर्णधारों को गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अन्य सभी शिक्षक उपस्थिति रहे।