भव्य व दिव्य होगा देवभूमि हरिद्वार में सन्त समागम
हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक में हुआ तय
देशभर से आएंगे शंकराचार्य, महामंडलेश्वर सहित हजारों राष्ट्र सन्त व महंत
साध्वी के दिशा-निर्देश में होगा समागम का आयोजन
28 व 29 अक्टूबर को होने वाले सन्त समागम की तैयारियां प्रारम्भ
हरिद्वार (पंकज वालिया)। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री आदिशक्ति महाकाली सिद्ध आश्रम दक्ष रोड जगदीशपुर कनखल हरिद्वार
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा रजि0 के तत्वावधान के श्रीकृष्ण सेना एवम राधा वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई।
महत्वपूर्ण बैठक में 2 जुलाई को स्वागत सत्र दक्षिणी काली मंदिर चंडीघाट हरिद्वार में संपन्न हुआ। तत्पश्चात शाम 5 बजे बौद्धिक सत्र का समापन आदिशक्ति महाकाली सिद्ध आश्रम दक्ष रोड जगदीशपुर कनखल हरिद्वार में हुआ।
इसके पश्चयात 3 जुलाई की प्रातः 9:30 समापन सत्र हुआ। जिनमें पूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज मुख्य संरक्षक श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा रजि0 का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इन सभी अवसरो पर मुख्य रूप से श्री कृष्णजन्म भूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्वपीठ माता शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय, श्रीकृष्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पाण्डे, राधा वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा साध्वी प्राची आचार्या , श्रीकृष्ण सेना के केन्द्रीय संयोजक धनजंय भारद्वाज, राष्ट्रीय महामंत्री मनीष डावर व अन्य केन्द्रीय मंत्री पंकज वालिया सहित अन्य व मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन 3 जुलाई को सत्र में ट्रस्ट अध्यक्ष सिद्वपीठ माता शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय द्वारा किया गया।
बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किये गए संगठन विस्तार, केंद्रीय कार्यालय दिल्ली, मथुरा व एक स्थान पर सन्त समागम होगा। इसी के साथ आगामी 28 व 29 अक्टूबर माह को श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति हेतु एक विराट सन्त समागम हरिद्वार में आयोजिय होना तय हुआ है। बैठक में सर्व सम्मति से अनिल पाण्डे को श्री कृष्ण सेना का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष व धनंजय भारद्वाज को केंद्रीय संयोजक मनोनीत किया गया है। कार्यक्रम से पूर्व आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में स्नान कर श्रीकृष्ण सेना के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए हम लोग तन, मन, धन व बल से समर्पित होकर कार्य करेंगे। इसके लिए चाहे हमे अपने प्राणों का बलिदान भी क्यों ना करने पड़े।
गंगा वचन व संकल्प से अभिभूत पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय द्वारा मुख्य पदाधिकारी सुबोध गुप्ता, गौरव कौशिक, रामकुमार सैनी, सचिन पण्डित, शुभ सक्सेना, सुरेन्द्रकुमार, विक्की जोशी, माधव, भीम शाह यादव, भूपेंद्र चौधरी, राहुल गोयल ,आकाश शर्मा का धन्यवाद प्रस्ताव पास कर आभार व्यक्त किया गया। बैठक में श्रीकृष्ण सेना व राधा वाहिनी से जुड़े देशभर से आये मुख्य पदाधिकारी मौजूद थे