मथुरा। मगोर्रा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पैट्रोल पम्प से लूट कर भागने वाले बदमाशों से मुठभेड़ के बाद दो अर्न्तराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में इन दोनों लुटेरों को गोली लगी थी। इनके कब्जे से लूटे गये 15,000/-रुपये नकद, लूट में प्रयोग एक बिना नम्बर मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स, दो तमंचे और 5 कारतूस बरामद किए गए हैं।
10 जुलाई को धनगर ब्रदर्स पेट्रोल पम्प ऊंचागांव से तीन बदमाशों ने मैनेजर के ऊपर तमंचे से फायर किया परन्तु फायर मिस हो गया। इसके बाद बदमाश मारपीट कर 20,000/-रूपये लूट कर भाग गये। पैट्रोल पम्प के मैनेजर द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना मगोर्रा और एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुये बदमाशों की घेराबंदी की गयी। बदमाशों से लालपुर नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमे दो लुटेरे बदमाश रघुवीर व नवरतन गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक लुटेरा बदमाश मौका पाकर भागने में सफल रहा। घायल लुटेरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। फरार लुटेरे की तलाश जारी है।
इस सफलता के बाद पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडेय ने 25,000/- रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1- रघुवीर पुत्र राजाराम निवासी पेपर मिल कनक स्विमिंग पूल के पास खरेली, अलवर राजस्थान
2- नवरतन पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम लोब थाना बहु, अकबरपुर रोहतक हरियाणा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- थानाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
2- उ0नि0 श्री राकेश कुमार प्रभारी एस.ओ.जी. टीम मथुरा ।
3- उ0नि0 श्री संतोष कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
4- उ0नि0 सन्दीप कुमार चौकी प्रभारी सौख थाना मगोर्रा मथुरा ।
5- है0का0 1522 सुनील कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
6- है0का0 1737 मुकेश कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
7- है0का0 1124 शरद कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
8- है0का0 1786 सुनील कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
9- है0का0 1243 अनुप कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
10- है0का0 1116 अजेन्द्र सिंह एस.ओ.जी. टीम मथुरा ।
11- है0का0 1617 अभिनय यादव एस.ओ.जी. टीम मथुरा ।
12- है0का0 1625 दीपक पचौरी एस.ओ.जी. टीम मथुरा
13- है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह एस.ओ.जी. टीम मथुरा ।
14- का0 515 पीताम्बर सिंह एस.ओ.जी. टीम मथुरा ।
15- का0 1670 सोनू एस.ओ.जी. टीम मथुरा ।
16- का0 1666 दीपक कुमार एस.ओ.जी. टीम मथुरा ।