मथुरा। शहर के सदर बाजार क्षेत्र में पैनल बॉक्स के माध्यम से छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। करीब सात घंटे चेकिंग की कार्रवाई चलने से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मची रही। अवैध केबिलों को डैमेज कराया गया। बिजली चोरी का यह नया तरीका देख इंजीनियर भी चौंक पड़े। चोरी करने वालों पर लाखों का जुर्माना संभावित है।
जानकारी के अनुसार एक्सईएन शहरी कुंवर शर्मा द्वारा समीक्षा के दौरान देखा गया कि कुछ जगह कम खपत एवं लोड कम आ रहा है। इस पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। एसडीओ कैंट गौरव गुप्ता के निर्देशन में जेई सतेन्द्र यादव एवं जेई राकेश यादव दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों की टीम लेकर सदर बाजार वर्मन नर्सिंग होम के सामने पहुंचे। इस क्षेत्र में दो पैनल शक के दायरे में आए। पैनल बॉक्स से जुड़ी केबिलों को मशीन से चेक कराया गया। एक-एक केबिल को बॉक्स से काटा और उपभोक्ता के घर लगे मीटर को चेक किया। जांच के दौरान छह लोग बिजली चोरी करते मिले। इनकी केबिलें अंडरग्राउंड आ रही थीं। टीम द्वारा अंडरग्राउंड केबिलों को डैमेज करा चेकिंग की फोटो-ग्राफी,वीडियोग्राफी भी कराई गई। बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एसई शहरी मनोज कुमार एवं एक्सईएन शहरी कुंवर को भी कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है।