मथुरा। पूर्वांचल समिति मथुरा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का 15 वॉं संस्करण बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से रेलवे ग्राउन्ड मथुरा पर मनाया गया। समिति सन् 2010 से लगातार इस कार्यक्रम को बहुत ही विहंगम ढंग से मनाते आ रही है।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न पूर्वी जनपदों से आये हुये लोगों ने न सिर्फ भाग लिया बल्कि बढ़चढ़कर पूर्वांचल की सांस्कृतिक छटा को विखेरने में अपना योगदान दिया। भव्य पंडाल स्थित मंच पर भोजपुरी, अवधी, मगही, मैथिली होली-गीत के कलाकारों ने सबको नाचने गाने एवं झूमने पर मजबूर कर दिया और पवित्र मिलन की इस बेला को अद्भुत एवं अकल्पनीय बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती हेमामालिनी सांसद मथुरा ने अपने सम्बोधन शुरूआत भोजपुरी में करते हुए कहा – का हो कइसन रहुआ लोगन सब ठीक बा से के पश्चात कहा कि विभिन्न प्रदेशों से मथुरा में आकर रहने वाले पूर्वांचल के लोगों ने बृज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर में पूर्वांचल की संस्कृति का समावेश करके इसे और भी समृद्ध कर दिया है।
अध्यक्षता श्री एस0के0 श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक मथुरा जं0 ने किया। पूर्वांचल समिति मथुरा के संरक्षक श्री राजीव सिंह ने बताया कि पूर्वांचल की संस्कृति को मंच पर उतारने के लिये पारिवारिक बच्चे, महिलाओं एवं युवा एवं वरिष्ठजन ने महीनों से प्रयास कर तैयारियां की हैं। पूर्व पार्षद राजेश सिंह ‘पिण्टू’ ने बताया कि समिति के इस आयोजन से पूर्वांचल वासियों को आपस में मिलकर पूर्वांचल की सांस्कृतिक विरासत को ब्रजभूमि में संजोकर रखने का अवसर प्रदान होता है। समिति के अध्यक्ष बी0के0 सिंह ने बताया कि समिति के कार्यक्रम को सभी के प्रयास सभी का सहयोग और आशीर्वाद से ही सफल बनाया जा सकता है जिसके लिये सभी सहभागियों का बहुत-बहुत आभार।
पूर्वांचल समिति मथुरा के इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मधुरेन्द्र सिंह, श्री पिंकू गौतम, श्री अम्बुज शर्मा, श्री प्रेम चौधरी, श्री पवन कुमार, श्री दिनेश सिंह, श्री आर0पी0 सिंह मामा जी, शम्भू शरण सिंह, घनश्याम सिंह, श्री शशि आनन्द, श्री सन्तोष श्रीवास्तव, श्री सतीश कुमार, अरून राय, श्री विनय मिश्रा, श्री बी0एन0 गर्ग, विनय कुमार, राकेश सिन्हा, सत्येन्द्र यादव, सुजीत, शिवेश, नवीन, मनोज कुमार। सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीमती अंजनी पाण्डेय, श्रीमती प्रिया सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती रेनू शर्मा श्रीमती अर्चना राय, श्रीमती पुष्पलता पाण्डेय, श्रीमती विभा देवी, श्रीमती ज्योति चौधरी, श्रीमती रंजू देवी, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती खुशबू सिंह, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती बंदना सिंह, श्रीमती जागृति सिन्हा, श्रीमती चंचल देवी, श्रीमती पिंकी पायल सिन्हा, श्रीमती तुलसी यादव, श्रीमती कुन्ती यादव श्रीमती पूनम यादव का विशेष योगदान रहा, बाल कलाकार कु0 शिवान्या, अंशिका, वंशिका सिंह, दीक्षा सिंह, वासु, रजनीश, अंकित, मयंक खुशी आदि का योगदान रहा।
सचिव डा0 एस0के0 राय जी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का पटका और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। श्री दिनेश सिंह एवं श्री राजीव सिंह ने मंच का सफल संचालन किया।