मथुरा। साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड, आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से धोखाधडी की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में शातिर अपराधी में रिश्तेदार बनकर 75000 के लिए शिकायत मिलने पर पुलिस ने साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशानुसार चलाये गये साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध के निर्देशन में आवेदक रजत शर्मा निवासी नगला पिथौरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता एस.के.एस. मेडिकल कॉलेज थाना जैत जनपद मथुरा के खाते से साइबर अपराधी द्वारा रिश्तेदार बनकर आवेदक के खाते से 75 हजार रुपये जमा कराने की बात कही। अपराधी द्वारा आवेदक को झासे मे लेकर 75 हजार रुपये अपने खाते मे ट्रान्सफर करा लिये। ठगी का आभास होने पर आवेदक द्वारा एक प्रार्थना पत्र साइबर सेल मथुरा को दिया गया। जिसके क्रम मे साइबर सेल मथुरा द्वारा प्रार्थना पत्र पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये पेमेण्ट गेटवे/बैंक से समन्वय स्थापित कर आवेदक के खाते से गलत तरीके से ट्रान्सफर की गयी पीडित की सम्पूर्ण धनराशि 75000/- रुपये वापस करायी गयी। पीडित/आवेदक द्वारा अपनी धनराशि वापस प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुये मथुरा पुलिस व साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया गया।
आवेदकः- रजत शर्मा नि. नगला पिथौरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
धनराशि वापस कराने वाली टीमः-
प्रभारी निरीक्षक ओम हरि वाजपेयी
उप नि. प्रवीण कुमार मिश्र
उप नि. विकास कुमार शर्मा
आरक्षी विपिन कुमार पाल
आरक्षी विशाल कुमार पाल
साइबर क्राइम सेल जनपद मथुरा ।