मथुरा। शहर के होटल में आईएमए मथुरा एवं एसएसबी हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से हृदय रोगों और उनके सर्जिकल निदान पर एक चिकित्सा प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख वक्ता डॉ. एसएस बंसल एवं डा. (ब्रि.) एसएस सिद्धू ने आजकल प्रचलित हृदय रोगों व उनके बहुविकल्पीय आधुनिक निदानों के बारे में मथुरा शहर के चिकित्सकों को जानकारी देकर प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डा. पवन अग्रवाल, सचिव डॉ. दिलीप कुमार सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक अग्रवाल, डा. प्रकाश अग्रवाल, डा. विपिन अग्रवाल, डॉ. एसके वर्मन, डा. भारती गर्ग एवं अन्य गणमान्य चिकित्सक मौजूद रहे।