मथुरा। सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अधिवक्ता घायल हो गया। घायल अधिवक्ता को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और अधिवक्ता की बाइक में टक्कर मारने वाली कार में तोड़ फोड़ कर दी। बार अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य ने अधिवक्ताओं को समझाबुझाकर शांत किया।
हादसे में घायल अधिवक्ता का नाम मोहित शर्मा पुत्र मधुसूदन शर्मा निवासी गोविंदनगर है, जबकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।