मथुरा। शहरी अधिकारियों ने बिजलीघरों के निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए हैं। छोटी-छोटी कमियों को भी सुधारने को कहा गया है। कैंट बिजलीघर पर लगे पावर ट्रांसफार्मर से तेल लीकेज हो रहा है। एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता को निरीक्षण के दौरान यह कमी दिखी। एसडीओ कैंट अजय कुमार को सुधार के निर्देश दिए गए। इसके अलावा एक्सईएन ने राजीव भवन एवं औरंगाबाद बिजलीघर को भी देखा। छोटी-छोटी कमियों को भी सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी इंजीनियर एवं कर्मचारी कार्य में लापरवाही न बरते। शहरी एक्सईएन अनिल द्वारा मसानी सहित अन्य बिजलीघरों का निरीक्षण किया। बिजलीघर पर आवश्यक रिकार्ड चेक कर निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की आने वाली कॉल को तुरंत रिसीव करें। समस्या को रजिस्टर में एंट्री कर उसका निस्तारण कराएं। प्रगति से अवगत कराएं। शहरी एसई सुरेश द्वारा भी अधीनस्थों को निर्देशित किया जा रहा है कि सुधार कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएं।