मथुरा । शुक्रवार क़ो सहकारिता चुनाव की श्रृंखला मे जिला सहकारी बैंक का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष पद पर निरंजन सिंह धनगर व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेन्द्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए उनके आलावा सभी डाइरेक्टर व डिलीगेट निर्वाचित हुए नवनियुक्त अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर ने कहा की आज एक साधारण कार्यकर्त्ता क़ो ये सम्मान प्राप्त हुआ है इसके लिए वो सभी के आभारी है उन्होंने कहा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में गरीबों को उनका हक दिलाने का काम किया है प्रधानमंत्री जी ने आज सरकार के कार्यों से देश ही नहीं पूरे विश्व में आज भारत की साख मजबूत हुई है मे जिले मे किसानो के लिए व सहकारिता क़ो मजबूत करने का कार्यक्रम करूँगा निर्वाचन के पश्चात स्वागत समरोह का आयोजन किसान भवन मे किया गया समस्त कार्यक्रम मे केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहकारी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष तेजवीर सिंह विधायक व सहकारी चुनाव प्रभरी मेघश्याम ठाकुर राजेश चौधरी भुवन भूषण कमल रविकांत गर्ग करिंदा सिंह किशन चौधरी
, धनगर समाज के जिला अध्यक्ष शंकर लाल धनगर, दरियाब सिंह धनगर, गौतम धनगर, डाक्टर सिद्धार्थ धनगर,
महिपाल सिंग देवेश पाठक जयपाल सिंह पियूष धनगर नरदेव चौधरी सुनील चतुर्वेदी प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
डाइरेक्टर चुने गए जिनमे जगदीश कुमार नरदेव चौधरी पतिराम श्री मति मूर्ति श्रीमती सर्वेश सुरेन्द्र सिंह निहाल सिंह आर्य श्रीमती राकेश जितेंद्र सिंह शर्मिला धनगर मानवेन्द्र सिंह उमेश प्रताप सिंह बनवारी सिंह थोक उपभोक्ता समिति से अनिल चौधरी पी सी यु से सचिन चतुर्वेदी चुने है।