बार एसोसिएशन के नवीन पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

मथुरा समाचार

मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित हुआ। पूर्व बार अध्यक्ष अजीत तेहरिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

बुधवार को कन्हैयालाल बौहरे सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, सचिव अरविंद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह राजपुत हरी, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे ऑडीटर चन्द्रपाल शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में मौजूद जिला जज राजीव भारती, डीएम पुलकित खरे एसएसपी अभिषेक यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दी। सभी ने बार एसोसिएशन को सहयोग करने का आश्वासन दिया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए जिला जज राजीव भारती ने कहा कि बार एसोसिएशन और न्याय पालिका एक ही गाडी के दो पहिये हैं। उनका तारतम्य ठीक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह बार एसोसिएशन का हमेशा सहयोग करते रहेंगे। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि वह प्रत्येक अधिवक्ता को सम्मान देंगे और उनकी बात को अच्छी प्रकार से सुनकर निस्तारित किया जाएगा। वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं को पुलिस द्वारा सम्मान दिया जाता रहेगा और वह उनकी हर शिकायत का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य इलाहाबाद बार काउंसिल के सदस्य प्रदीप सिंह तथा शिव कुमार गौड ने नवनिर्वाचित सदस्यों को आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं के लिए मल्टी स्टोरी चेंबर तैयार कराने में वह पूरा सहयोग करेंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने अधिवक्ताओं को बताया कि वह उनके हर दुख दर्द में 24 घंटे मिरगे चित पदाधिकारियों को पर्व अध्यक्ष अजीत तेहरिया ने शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त सचिव अरविंद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मंच से मोटर एक्सीडेंट क्लेम के न्यायाधीश रंधीर सिंह के अलावा अन्य न्यायाधिकारीगण मौजूद रहे। मंच से पूर्व अध्यक्ष उमाकांत चतुर्वेदी पर्व अध्यक्ष ठाकुर किशन सिंह केसी गौड ने भी संबोधन दिया। कार्यक्रम के बाद सभी अभिवक्तगण को रात्रिभोज दिया गया।

Spread the love