गोकुल में धूमधाम से मनाया गया भगवान कन्हैया का नंदोत्सव

देश

मथुरा। गोकुल के नंद चौक स्थित रास चबूतरा पर भगवान का नंद उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मधुर मधुर भगवान की बधाइयों के साथ में जैसे गोकुल में मच गयो हल्ला जसोदा ने जन्मों है लल्ला,, और नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,, मैं वेदन में सुन आई जसोदा भयों लल्ला,, गोकुल में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ऐसी बधाइयां गाते हुए सभी बृजवासी व तीर्थयात्री पर्यटक गोकुल के नंद महल में सुबह से ही जमा हो गए थे।

वहां से धूमधाम के साथ भगवान का एक डोला बाजारों में होते हुए निकला। सब गोकुल वासियों ने वृजवासीयो ने फूल बरसा की पुष्प वर्षा की। मंदिर के पुजारी मथुरा दास पुजारी , मानी पुजारी, छनिया पुजारी, परमानंद पुजारी, राममूर्ति पुजारी, कुन्दन पुजारी सभी डोला व मंदिर की व्यवस्थाओं में लगे रहे।

भगवान कन्हैया के नंद चौक रासचबूतरा पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें सभी भक्तों द्वारा नृत्य किया जा रहा था, वो दही में हल्दी व केसर मिलाकर लाला की छीछी सभी के ऊपर डाली जा रही थी। भगवान कन्हैया का नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, यह सभी बधाइयां नंद चौक में भी गाए जा रही थी।

सभी लोग भक्तगण गोकुल के समस्त बृजवासी गोपी सभी नृत्य का आनंद ले रहे थे। नंद उत्सव में भगवान कन्हैया के वस्त्र खिलौने पायल बिछिया साड़ी फल मेवा मिठाई आदि चीज लड्डू मठरी मोहनथाल आदि लुटाया जा रहा था। सभी बृजवासी खूब उस का आनंद ले रहे थे।

गोकुल नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने जिलाधिकारी से बात कर के गोकुल में महोत्सव की परंपरा रास चबूतरा पर रास करने की अनुमति प्रदान की जाए तब कहीं जाकर एसडीएम द्वारा व प्रशासन के द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी । इस कारण व्यवस्थाएं अबकी बार बहुत ही जल्दी-जल्दी में की गई लग रही थी।

इस मौके पर गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित सोहन लाल शर्मा पूर्व चेयरमैन नत्थी पटेल चंदन शर्मा मोहित शर्मा अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love