मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने वृंदावन में तीन अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस बीच कालोनियों में हुए सभी पक्के निर्माण हटाए गए।
एमवीडीए के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप और सचिव राजेश कुमार ने अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण के लिए निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में जिन कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण किया गया। उनमें पहली कालोनी गौरव डीगरा व वेंकटेश राव, श्री वैष्णोदेवी के सामने बम्बे पर श्रीवैष्णोदेवी पार्किंग के पीछे छटीकरा वृन्दावन रोड थी। दूसरी कालोनी विश्वनाथ गोस्वामी आदि वीआईपी रोड, एनआरआई ग्रीन से आगे परिक्रमा मार्ग, वृन्दावन और तीसरी कालोनी राधेश्याम बेरीवाला, अध्यक्ष श्री ब्रज सेवा सेवा समिति, टीबी सेनेटोरियम ट्रस्ट अटल्ला चुंगी के पास वृन्दावन थी।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर राजकुमार भास्कर एवं अजय जैन तथा सहायक अभियन्ता राजेश्वर सिंह, अवर अभियन्ता विमल कोहली, एसडी पालीवाल एवं प्राधिकरण के प्रवर्तन दल के साथ-साथ थाना-वृन्दावन / जैंत द्वारा भारी पुलिस बल उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शान्तिपूर्वक करायी गयी। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के भय से कुछ विकासकर्ता द्वारा स्वयं ही अपने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।